UPSC NDA Cutoff 2024: यहां मिलेगा कटऑफ अंक का लिंक, देखें पिछले साल की लिस्ट

UPSC NDA Cutoff 2024: यहां मिलेगा कटऑफ अंक का लिंक, देखें पिछले साल की लिस्ट

UPSC NDA Cutoff 2024: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) के लिए कटऑफ अंक आधिकारिक तौर पर पीडीएफ फॉर्मेट में जारी करेगा। न्यूनतम योग्यता अंक से अधिक अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को ही परीक्षा के अगले चरण के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। आइए ऐसे में जानते हैं पिछले वर्ष की कट ऑफ क्या रही थी।ससे पहले आपको बता दें, यूपीएससी एसएसबी राउंड के लिए योग्य उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए एनडीए कटऑफ अंक जारी करता है। जो उम्मीदवार न्यूनतम योग्यता अंक या उससे अधिक अंक प्राप्त करेंगे, उनका नाम/रोल नंबर सिलेक्शन लिस्ट में रखा जाएगा। बता दें, राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) 1 की लिखित परीक्षा का आयोजन 21 अप्रैल को किया गया था और रिजल्ट 9 मई को जारी किया गया था। कटऑफ अंक अभी तक जारी नहीं किए गए हैं, इसलिए उम्मीदवारों को थोड़ा इंतजार करना होगा।\UPSC NDA Cutoff 2024: Direct Linkयूपीएससी एनडीए पिछले वर्ष के कटऑफ  अंक आप नीचे देख सकते हैं।साल- 2023 में 301साल- 2022 में 360साल- 2021 में 343साल- 2020 में 355साल- 2019 में 346बता दें, इस साल राष्ट्रीय रक्षा अकादमी  ( NDA I) की परीक्षा  के माध्यम से  400 पद भरे जाने हैं। जिसमे सेना में 208 पद, नौसेना में 42 पद, वायु सेना में 120 पद और नौसेना अकादमी में 30 पदों पर भर्तियां होनी हैं।  UPSC NDA 1 की परीक्षा का आयोजन 21 अप्रैल को हुआ था। ये परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी। पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक आयोजित की गई थी।UPSC NDA Cutoff 2024: इन स्टेप्स को फॉलो करते हुए डाउनलोड कर सकेंगे  कटऑफ अंकस्टेप 1-  सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा।स्टेप 1- अब होम पेज पर " cut-off marks" लिंक पर क्लिक करें।स्टेप 2- कटऑफ अंक की पीडीएफ फाइनल स्क्रीन पर दिखाई देगी।स्टेप 3- इसे डाउनलोड कर लीजिए।स्टेप 4- आप चाहें तो भविष्य के लिए प्रिंटआउट ले सकते हैं। 

2024-05-10 16:54:03

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan