
UPSC NDA 1 Admit Card: यहां देख सकेंगे एडमिट कार्ड का लिंक, एक क्लिक में कर पाएंगे चेक
UPSC NDA 1 Admit Card: यूनियन पब्लिक सर्विसेज कमीशन (UPSC) की ओर से आयोजित होने वाली नेशनल डिफेंस अकेडमी ( NDA 1) की परीक्षा 21 अप्रैल को ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। जो कैंडिडेट्स इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, उन्हें बता दें, एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किया जाएगा। हालांकि यूपीएससी की ओर से अभी तक ये नहीं बताया गया है कि एडमिट कार्ड कब और किस समय जारी होंगे, लेकिन एक बार जारी होने के बाद, कैंडिडेट्सआधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।UPSC NDA 1 Admit Card: Direct Link ( ये लिंक एडमिट कार्ड अपलोड होते ही एक्टिव कर दिया जाएगा)UPSC NDA 1 की परीक्षा दो शिफ्ट में सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा का लक्ष्य सेना में 208, नौसेना में 42, वायु सेना में 120 और नौसेना अकादमी में 30 रिक्तियों को भरना है।UPSC NDA 1 2024 EXAM: इन स्टेप्स को फॉलो करते हुए डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्डस्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in. पर जाएं।स्टेप 2- होम पेज पर ‘Admit Card’ लिंक पर क्लिक करना होगा।स्टेप 3- अब ‘National Defence Academy & Naval Academy Examination (I), 2024’ लिंक पर क्लिक करना होगा।स्टेप 4- अब ‘e-Admit’ लिंक पर क्लिक कर मांगी गई जानकारी जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर दर्ज करना होगा।स्टेप 5- अब सभी डिटेल्स दर्ज करने के बाद ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें।स्टेप 6- आपका एडमिट कार्ड आपके सामने होगा।स्टेप 7- इसे डाउनलोड कर लीजिए।स्टेप 8- आप चाहें तो भविष्य के लिए प्रिंटआइट लेना न भूलें।ऐसा होगा परीक्षा का पैटर्नयूपीएससी एनडीए 1 परीक्षा में दो पेपर शामिल होंगे। पहला पेपर गणित (300 अंक) और दूसरा पेपर जनरल एबिलिटी टेस्ट ( 600 अंक)। परीक्षा को हल करने के लिए ढाई घंटे का समय दिया जाएगा। प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यमों में उपलब्ध होंगे।ये है पासिंग क्राइटेरियालिखित परीक्षा में पास होने वाले कैंडिडेट्स को सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (SSB) इंटरव्यू के लिए एलिजिबल माना जाएगा। इसके बाद, जो कैंडिडेट्स इंटरव्यू राउंड में सफल होंगेस वे 2 जनवरी, 2025 से शुरू होने वाले 153वें कोर्स और 115वें भारतीय नौसेना अकादमी कोर्स (INAC) के लिए सेना, नौसेना और वायु सेना विंग में दाखिला पास लेंगे।जानें- सैलरी स्ट्रक्चर के बारे मेंनेशनल डिफेंस अकेडमी और नेवल अकेडमी (NDA NA) परीक्षा के माध्यम से भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना में शामिल होने के लिए एनडीए परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को एक अच्छी सैलरी और बढ़िया अलाउंस दिया जाता है। बता दें, 10वें वेतन आयोग तहत एनडीए अच्छी खासी सैलरी दी जाती है, प्रमोशन के बाद सैलरी में बढ़ातरी होती रहती है।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan