UPSC: मार्केटिंग ऑफिसर, असिस्टेंट कमीश्नर समेत विभिन्न पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख नजदीक, ऐसे भरें फॉर्म

UPSC: मार्केटिंग ऑफिसर, असिस्टेंट कमीश्नर समेत विभिन्न पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख नजदीक, ऐसे भरें फॉर्म

UPSC recruitment 2024: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने मार्केटिंग ऑफिसर, असिस्टेंट कमीश्नर, असिस्टेंट रिसर्च ऑफिसर समेत कुल  83 पदों पर भर्ती निकाली है। जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें बता दें, फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 31 मई निर्धारित की है। आवेदन की प्रक्रिया आखिरी तारीख से पहले पूरी कर लें। आइए जानते हैं भर्ती से जुड़ी जानकारी।उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन भर्ती आवेदन फॉर्म  भरने से पहले आयोग की वेबसाइट पर उपलब्‍ध नोटिफिकेशन को अच्‍छी तरह अवश्‍य पढ़ लें। जिसके बाद ही ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए आगे बढ़ें।UPSC भर्ती का नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां करें क्लिकडायरेक्ट आवेदन करने के लिए यहां करें क्लिकशैक्षणिक योग्यताहर पद के लिए शैक्षणिक योग्यता  अलग-अलग हैं। मार्केटिंग अधिकारी के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास एग्रीकल्चर में मास्टर की डिग्री होनी चाहिए। शैक्षणिक योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें ।आवेदन फीसमहिला/एससी/एसटी/बेंचमार्क विकलांगता वाले उम्मीदवारों को छोड़कर जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 25 रुपये आवेदन फीस देनी होगी। आवेदन फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है।आखिरी तारीखयोग्य उम्मीदवार इन रिक्तियों के लिए आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर 30 मई, 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। बता दें, आखिरी तारीख के बाद किसी भी उम्मीदवार के आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा।UPSC Recruitment 2024: इन स्टेप्स को फॉलो करते हुए करें आवेदनस्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाना होगा।स्टेप 2- फिर होम पेज पर  “ONLINE RECRUITMENT APPLICATION (ORA) FOR VARIOUS RECRUITMENT POSTS” लिंक पर क्लिक करना होगा।स्टेप 3-  अब जिस पद पर आवेदन करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें और मांगी गई जानकारी दर्ज करें।स्टेप 4- अब सही साइज में जरूरी डॉक्यूटमेंट्स सबमिट करें।स्टेप 5- आवेदन फीस का भुगतान करें और फॉर्म को सबमिट करें। 

2024-05-13 19:26:26

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan