
UPSC : किन यूपीएससी टॉपरों ने IAS को ठुकरा IFS चुना, कौन बना IPS और IRS अफसर, देखें लिस्ट
UPSC Civil Services Exam : कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 ( UPSC CSE 2023 ) में चयनित अभ्यर्थियों को सर्विस अलॉट कर दी है। किस सफल अभ्यर्थी को कौन सी सर्विस अलॉट की गई है, इसकी पूरी लिस्ट जारी कर दी गई है। सूची में देखा जा सकता है कि किस चयनित अभ्यर्थी को आईएएस, आईपीएस, आईएफएस, आईआरएस जैसी तमाम सिविल सेवाओं में से कौन सी सेवा अलॉट हुई है। पहले 50 टॉपरों की बात करें तो सिर्फ 2अभ्यर्थियों को छोड़कर सभी की पसंद आईएएस रहा इसलिए सभी को आईएएस आवंटित हुआ है। 18वीं रैंक पाने वाली वरदाह खान और 31वीं रैंक पाने विष्णु कुमार को उनके प्रेफरेंस के चलते विदेश सेवा (आईएफएस) अलॉट की गई है। इसके अलावा 52वीं रैंक होल्डर जयाश्री प्रधान और 62वीं पाने वाले अतुल त्यागी ने भी आईएएस सर्विसेज को ठुकरा आईएफएस चुना। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग की तरफ से कुल 883 अभ्यर्थियों को सर्विस अलॉट की गई है। 77वीं रैंक तक के जनरल कैटेगरी के अभ्यर्थी ने अगर आईएएस सर्विसेज को प्रेफरेंस दिया है तो उसे आईएएस मिला है। 79वीं रैंक पाने वाली जनरल कैटेगरी की ईशानी आनंद को आईपीएस मिला है। आपको बता दें कि 16 अप्रैल को यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी किया गया था। सीएसई 2023 रिजल्ट में यूपीएससी ने आईएएस, आईएफएस और आईपीएस समेत 1143 वैकेंसी के लिए 1016 अभ्यर्थियों की नियुक्ति की सिफारिश की थी। इनमें से 347 जनरल कैटेगरी के हैं। 115 ईब्ल्यूएस, 303 ओबीसी, 165 एससी, 86 एसटी कैटेगरी के थे। 355 अभ्यर्थियों का रिजल्ट प्रोविजनल रखा गया था। 1016 में से 664 पुरुष और 352 महिलाएं थीं। परीक्षा में आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया था। अनिमेष प्रधान दूसरे, डोनुरु अनन्या रेड्डी तीसरे, पीके सिद्धार्थ रामकुमार चौथे और रुहानी 5वें पायदान पर रहे थे। UPSC से छल कपट की दोषी पाए जाने पर पूजा खेडकर को क्या सजा मिले, IAS ट्रेनिंग स्कूल के पूर्व प्रमुख ने बतायाक्रम रैंक रोल नंबर नाम कैटेगरी सर्विसेज 1 1 2629523 आदित्य श्रीवास्तव जनरल आईएएस 2 1 6312512 अनिमेष प्रधान जनरल आईएएस 3 3 1013595 डोनुरु अनन्या रेड्डी ईडब्ल्यूएस आईएएस - 4 4 1903299 पी के सिद्धार्थ रामकुमार जनरल आईएएस - 5 5 6312407 रूहानी जनरल आईएएस - 6 6 501579 सृष्टि डबास जनरल आईएएस -- 7 7 3406060 अनमोल राठौड़ जनरल आईएएस -- 8 8 1121316 आशीष कुमार जनरल आईएएस -- 9 9 6016094 नौशीन जनरल आईएएस -- 10 10 102637654 ऐश्वर्या प्रजापति जनरल आईएएस -- 11 11 6500593 कुश मोटवानी जनरल आईएएस --12 12 5818509 अनिकेत शांडिल्य जनरल आईएएस --13 13 813845 मेधा आनंद जनरल आईएएस --14 14 867419 शौर्य अरोड़ा जनरल आईएएस --15 15 2205311 कुणाल रस्तोगी जनरल आईएएस --16 16 415007 अयान जैन जनरल आईएएस --17 17 838034 स्वाति शर्मा जनरल आईएएस --18 18 5818283 वरदाह खान जनरल आईएफएस --19 19 331058 शिवम कुमार ओ.बी.सी. आईएएस --20 20 5804350 आकाश वर्मा जनरल आईएएस --21 21 1101464 पुरूराज सिंह सोलंकी जनरल आईएएस -- 22 22 8500883 अंशुल भट्ट जनरल आईएएस -- 23 23 308283 सौरभ शर्मा जनरल आईएएस -- 24 24 5301033 प्रजनानन्दन गिरी ओ.बी.सी. आईएएस -- 25 25 6207400 रितिका वर् एमए जनरल आईएएस--26 26 6406864 रूपल राणा जनरल आईएएस -- 27 27 1026031 नंदाला सैकिरण ओ.बी.सी. आईएएस -- 28 28 500060 पवन कुमार गोयल जनरल आईएएस -- 29 29 6311776 सलोनी छाबड़ा जनरल आईएएस -- 30 30 3516118 गुरलीन जनरल आईएएस --31 31 1904851 विष्णु शशिकुमार जनरल आईएफएस --32 32 3402529 अर्जुन गुप्ता जनरल आईएएस --33 33 1418091 रितिका आइमा जनरल आईएएस --34 34 1530610 ज़ुफ़िशन हक जनरल आईएएस --35 35 861853 अभिनव जैन जनरल आईएएस --36 36 713649 आयुषी प्रधान जनरल आईएएस --37 37 6304114 तेजस अग्निहोत्री जनरल आईएएस --38 38 2612095 अनिमेष वर्मा एस.सी. आईएएस --39 39 6305930 दीप्ति रोहिल्ला जनरल आईएएस --40 40 1912320 अर्चना पी पी जनरल आईएएस --41 41 1220026 टी भुवनेश्रम जनरल आईएएस --42 42 1310792 खोडे समीर प्रकाश ओ.बी.सी. आईएएस 43 43 8704716 ठाकुर अंजलि अजय ईडब्ल्यूएस आईएएस -- 44 44 4100790 आकांक्षा सिंह जनरल आईएएस -- 45 45 6316638 राम्या आर ओ.बी.सी. आईएएस -- 46 46 3527471 भावेश जनरल आईएएस -- 47 48 5816635 अंशुल हिंद एएल एस.सी. आईएएस - - 48 49 6308058 विरुपाक्ष विक्रम सिंह जनरल आईएएस -- 49 50 802613 के एन चंदना जाहन्वी जनरल आईएएस -- 50 51 6702296 राजपूत नेहा उद्धवसिंह ओ.बी.सी. आईएएस51 52 8101557 जयश्री प्रधान जनरल आईएफएस 52 53 1106390 मोहन लाल ओ.बी.सी. आईएएस 53 54 1109551 कशिश बख्शी जनरल आईएएस 54 55 3533452 योगेश दिलहोर एस.सी. आईएएस 55 56 2609667 सुरभि श्रीवास्तव जनरल आईएएस56 57 1700975 कौशल्या एम ओ.बी.सी. आईएएस 57 58 854302 वैभव आनंद शर्मा जनरल आईएएस 58 59 1903257 बेंजो पी जोस जनरल आईएएस 59 60 3515815 अभिमन्यु मलिक जनरल आईएएस 60 61 1140682 खुशहाली सोलंकी जनरल आईएएस61 62 6413572 अतुल टीवाईए जीआई जनरल आईएफएस -62 63 6303474 शिवांश राठी जनरल आईएएस63 64 2000865 विनोथिनी सी जनरल आईएएस64 65 6416090 छाया सिंह जनरल आईएएस65 66 6500154 योगेश कुमार मीना एस.टी.$ आईएएस 66 67 4113460 अतुल सिंह जनरल आईएएस संख्या 67 68 1910360 कस्तूरी शाह जनरल आईएएस 68 69 1542748 प्रिया रानी जनरल आईएएस 69 70 6608942 शुभांशु कटियार ओ.बी.सी. आईएएस 70 71 1908840 फैबी रशीद जनरल आईएएस 71 72 1407611 तनुज पाठक जनरल आईएएस72 73 2201788 कृष्णा जोशी जनरल आईएएस 73 74 824739 रोहित त्यागी जनरल आईएएस 74 75 841992 अक्षय दोशी ईडब्ल्यूएस आईएएस75 76 6311142 प्रगति नौटियाल जनरल आईएएस76 77 5406264 शोहम टेबरीवाल जनरल आईएएस 77 78 1200593 प्रशांत एस जनरल आईएएस 78 79 1213257 ईशानी आनंद - आईपीएसयूपीएससी भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) , भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस), भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) समेत की तरह की सिविल सेवओं के लिए अधिकारियों का चयन करने के लिए प्रतिवर्ष तीन चरणों में प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार सिविल सेवा परीक्षा आयोजित कराती है। इस भर्ती परीक्षा में हर साल करीब 9-10 लाख युवा बैठते हैं।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan