UPSC कोचिंग सेंटर दुर्घटना के बाद दिल्ली के सभी स्कूलों के लिए सुरक्षा दिशा-निर्देश जारी

UPSC कोचिंग सेंटर दुर्घटना के बाद दिल्ली के सभी स्कूलों के लिए सुरक्षा दिशा-निर्देश जारी

दिल्ली में यूपीएससी कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर जाने से तीन छात्रों की मौत हो गई। इस घटना के बाद अब दिल्ली के शिक्षा निदेशालय ने सुरक्षा के लिए दिशानिर्देश को जारी किया है। ये सभी सुरक्षा दिशानिर्देश को दिल्ली के सभी सरकारी, सरकार से जुड़े स्कूल और प्राइवेट स्कूलों के हेड टीचर और प्रिंसिपल को भेज दिए हैं। दिशानिर्देश के अनुसार सभी स्कूलों को बेसमेंट में केवल वही एक्टिविटी करने की इजाजत मिलेगी, जिनकी उन्हें अनुमति प्रदान की गई है और जिनकी मास्टर प्लान और बिल्डिंग के पास हुए नक्शे के अनुसार आज्ञा दी गई है।इसमें यह भी कहा गया है कि स्कूल बिल्डिंग के सभी गेट काम करते होने चाहिए यानि की कोई गेट खराब नहीं होना चाहिए। इसके साथ ही स्कूल के सभी एंट्री, एक्जिट और बेसमेंट तक पहुंचने के सभी रास्तों को स्कूल निकासी योजना (Evacuation plan) में ठीक से चिन्हित किया गया हो। स्कूलों के लिए दिशानिर्देश- 1.    सभी स्कूलों के कॉरिडोर और सीढ़ियों को समय-समय पर चेक करना चाहिए कि कहीं वहां पानी तो जमा नहीं हो रहा है। अगर ऐसा है तो जरूरी इंतजाम करने चाहिए। स्कूलों में जलभराव को रोकने के लिए सुनिश्चित कदम उठाने चाहिए।2.    दिल्ली के सभी स्कूलों में बेसमेंट का उपयोग करने के लिए जारी मास्टर प्लान, 2021 को फॉलो किया जाएगा।3.    सभी स्कूलों को बेसमेंट में केवल वही एक्टिविटी करने की इजाजत मिलेगी, जिनकी उन्हें अनुमति प्रदान की गई है और जिनकी मास्टर प्लान और बिल्डिंग के पास हुए नक्शे के अनुसार आज्ञा दी गई है।4.    स्कूल बिल्डिंग के सभी गेट काम करते होने चाहिए यानि की कोई गेट खराब नहीं होना चाहिए। इसके साथ ही स्कूल के सभी एंट्री और एक्जिट गेट खोल दिए जाएंगे।5.    बेसमेंट तक पहुंचने के सभी रास्तों को स्कूल निकासी योजना (Evacuation plan) में ठीक से चिन्हित किया गया हो। 6.    स्कूल के सभी कॉरिडोर में कोई बाधा नहीं होनी चाहिए ताकि आसानी से निकला जा सके।7.    स्कूलों में सभी बिजली के तारों और सामान चेक करते रहना चाहिए और दुर्घटना से बचने के लिए सुरक्षा इंतजाम को सुनिश्चित करना चाहिए। 8.    सभी स्कूलों में फायर सुरक्षा के सभी जरूरी इंतजाम होने चाहिए।

2024-07-31 21:42:48

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan