UPSC Interview Dress Code: जानिए कैसा होना चाहिए UPSC इंटरव्यू के लिए ड्रेस कोड, क्या जींस पहनकर जा सकते हैं?

UPSC Interview Dress Code: जानिए कैसा होना चाहिए UPSC इंटरव्यू के लिए ड्रेस कोड, क्या जींस पहनकर जा सकते हैं?

UPSC Interview Dress Code: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने सिविल सर्विस परीक्षा (CSE) 2023 के लिए फेज 3 के पर्सनालिटी टेस्ट यानी इंटरव्यू का शेड्यूल कुछ दिन पहले जारी किया था। फेज 3 के इंटरव्यू 18 मार्च, 2024 से  शुरू किए जाएंगे और 9 अप्रैल, 2024 तक चलेंगे। जिन उम्मीदवारों ने मेन्स परीक्षा में सफलता हासिल की है, वह इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। वहीं इंटरव्यू में शामिल होने से पहले पुरुष और महिला उम्मीदवार ड्रेस कोड के बारे में जान लें। आइए जानते हैं इंटरव्यू के दिन कपड़े पहनते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, ताकि इंटरव्यू लेने वाले बोर्ड मेंबर पर आपका अच्छा प्रभाव पड़ सके।- इंटरव्यू के दिन उम्मीदवारों को प्रोफेशनल कपड़े पहनने चाहिए जो सिविल सेवक की भूमिका के प्रति उम्मीदवार की गंभीरता को दर्शाता है। यह दर्शाता है कि आप इंटरव्यू के फॉर्मल नेचर को समझते हैं और उसका सम्मान करते हैं।- कहते हैं,  'फर्स्ट इम्प्रेशन इज लास्ट इम्प्रेशन',  इंटरव्यू के दौरान बोर्ड मेंबर ये देखकर पहचान जाते हैं कि व्यक्ति ने इंटरव्यू में आने से पहले अपने ड्रेसिंह स्टाइल पर कितना काम किया है। इंटरव्यू के दौरान आपके कपड़े इंटरव्यू पैनल पर आपका फर्स्ट इम्प्रेशन छोड़ने में महत्वपूर्ण योगदान देता है।- उम्मीदवार को ध्यान रखना चाहिए कि वह जो भी कपड़ पहने उसमें वह अनकंफर्टेबल महसूस न करें। ऐसे कपड़ों का चयन करें, जिसे पहनने से आपका आत्मविश्वास बढ़ सकता है। जब आप अच्छे कपड़े पहने हुए और व्यवस्थित महसूस करते हैं, तो इंटरव्यू के दौरान आपके आत्मविश्वास और संयम दिखाने की अधिक संभावना होती है।UPSC इंटरव्यू ड्रेस कोड के लिए क्या करें और क्या न करेंयूपीएससी पर्सनेलिटी टेस्ट यानी इंटरव्यू राउंड में उपस्थित होने के लिए एक फॉर्मल ड्रेस कोड का पालन करना अनिवार्य है, यूपीएससी पर्सनेलिटी टेस्ट की तैयारी करते समय कुछ बातें याद रखनी चाहिए, क्या करें और क्या न करें।आइए जानते हैं, यूपीएससी के लिए ड्रेस कोड के लिए क्या करें?- ऐसे कपड़े पहनें जो आप पर अच्छे से फिट हों और आरामदायक हों और जिसे पहनने के बाद आपका आत्मविश्वास बढ़े।- महिला और पुरुष उम्मीदवार कपड़े पहनते समय इस बात का खास ध्यान रखें कि उनके कपड़ों पर  सिलवटें नहीं होनी चाहिए और पहनने से पहले अपने कपड़ों को इस्त्री (iron) करें। - जो कपड़े आप फाइनल इंटरव्यू में पहनकर जाने वाले हैं, उसे इंटरव्यू से पहले अच्छे से पहनकर जरूर देखना चाहिए, ताकि आप फिटिंग वगैरह चेक कर सको।- मोजे और बेल्ट का चयन करते समय इस बात का ध्यान रखें कि वह आपके कपड़ों से मेल खाते हों।आइए जानते हैं, यूपीएससी के लिए ड्रेस कोड के लिए क्या न करें?- उम्मीदवार अत्यधिक चमकीले, भड़कीले या ट्रेंडी कपड़े न पहनें।- अत्याधिक पैटर्न या प्रिंट वाले कपड़े न पहनें।- कपड़े पहनते समय परफ्यूम का इस्तेमाल न करें।- इंटरव्यू के दिन ऐसे जूते न चुनें, जिसमें चलने में आपको परेशानी न हो। आप जिन फॉर्मल जूतों में सहज हैं, उसी को  पहनें।क्या UPSC इंटरव्यू में जींस पहनकर जा सकते हैं?आप यूपीएससी प्रीलिम्स और मेन्स परीक्षा में उपस्थित होने के दौरान जींस पहन सकते हैं, लेकिन UPSC इंटरव्यू राउंड में जींस पहनने की अनुमति नहीं है। UPSC इंटरव्यू राउंड के लिए उपस्थित होने पर एक फॉर्मल ड्रेस कोड का पालन करना होगा।

2024-02-24 13:56:38

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan