UPSC IFS 2023: जारी हुई मार्कशीट, यहां देखें डायरेक्ट लिंक

UPSC IFS 2023: जारी हुई मार्कशीट, यहां देखें डायरेक्ट लिंक

UPSC IFS Result 2023: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने इंडियन फॉरेस्ट सर्विस (IFS) के फाइनल नतीजे 8 मई को जारी किए गए थे। अब जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है, वह अपनी मार्कशीट आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर देख और डाउनलोड कर सकते हैं। इस साल, परीक्षा 26 नवंबर से 3 दिसंबर, 2023 तक आयोजित की गई थी और पर्सनालिटी टेस्ट यानी इंटरव्यू 22 अप्रैल से 1 मई, 2024 तक कुल 362 उम्मीदवारों के लिए आयोजित किए गए थे।बता दें, संघ लोक सेवा आयोग ने 8 मई को भारतीय वन सेवा (IFS) परीक्षा 2023 के फाइनल रिजल्ट जारी किए थे।  इस साल नियुक्ति के लिए 147 उम्मीदवारों की रिकमेंडेशन की गई है। इस साल ऋत्विका पांडे ने ऑल इंडिया रैंक (AIR) 1 हासिल की है। आधिकारिक नोटिस में लिखा है कि, इस साल 51 उम्मीदवारों की उम्मीदवारी अनंतिम है। बता दें, ये भर्ती परीक्षा कुल 150 रिक्तियों के लिए आयोजित की गई थी।UPSC IFS Result 2023 Marksheet- Direct LinkUPSC IFS Final Marksheet 2023- इन स्टेप्स को फॉलो करते हुए डाउनलोड करें परीक्षा मार्कशीटस्टेप 1-  सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट  upsc.gov.in पर जाना होगा।स्टेप 2-  अब "Marks Information" लिंक पर क्लिक करना होगा।स्टेप 3- अब आपको " Indian Forest Service (Main) Examination" लिंक दिखाई देगा।स्टेप 4-  मांगी गई जानकारी दर्ज करें।स्टेप 5-  मार्कशीट आपके सामने होगी, इसे डाउनलोड कर लीजिए और भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें।जानें- कब होगा यूपीएससी IFS प्रीलिम्स 2024 परीक्षा का आयोजनइस साल संघ लोक सेवा आयोग ने 14 फरवरी, 2024 को यूपीएससी आईएफएस परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू किए थे। पहले परीक्षा का आयोजन 26 मई, 2024 को किया जाना था, लेकिन लोकसभा इलेक्शन के चलते यूपीएससी  ने परीक्षा की तारीख को 16 जून के लिए स्थगित कर दिया है। इसी दिन यूपीएससी सीएई प्रीलिम्स परीक्षा का भी आयोजन किया जाएगा।

2024-05-17 17:11:56

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan