UPSC ESIC नर्सिंग ऑफिसर की परीक्षा 7 जुलाई को, 1,930 पदों पर होगा चयन

UPSC ESIC नर्सिंग ऑफिसर की परीक्षा 7 जुलाई को, 1,930 पदों पर होगा चयन

UPSC ESIC Nursing officer exam 2024: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) के लिए नर्सिंग अधिकारियों के कुल कुल 1,930 भर्ती के लिए परीक्षा की तारीख जारी कर दी है। लिखित परीक्षा रविवार, 7 जुलाई 2024 को दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए सफलतापूर्वक पंजीकरण कराया है, वे परीक्षा से संबंधित आगे की जानकारीआधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर देख सकते हैं।परीक्षा का मीडियम इंग्लिश होगा, जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न के समान अंक होंगे, और गलत उत्तर देने पर  एक-तिहाई अंक की नेगेटिव मार्किंग भी होगी। बता दें, भर्ती के जरिए  ईडब्ल्यूएस कैटेगरी किए 192 पद,  ओबीसी के 446 पद, पीएच के 168 पद, एससी  के 235 पद और एसटी कैटेगरी के 164 पदों भर्ती की जाएगी।- भर्ती परीक्षा का आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां करें क्लिक परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है, वह परीक्षा शुरू होने से पहले परीक्षा केंद्र पर 90 मिनट पहले पहुंच जाएं। भर्ती परीक्षा दोपहर 1.30 बजे शुरू की जाएगी और एंट्री गेट परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले बंद कर दिए जाएंगे। परीक्षा केंद्र पर उम्मीदवारों को अपना ई-एडमिट की हार्ड कॉपी (प्रिंट आउट)  लेकर आना होगा। बिना एडमिट कार्ड के किसी भी परिस्थिति में उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।जानें परीक्षा के फॉर्मेट के बारे में(A) परीक्षा दो घंटे के लिए आयोजित की जाएगी।(B) सभी प्रश्नों के अंक समान होंगे।(C) परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न होंगे जिनके उत्तर के लिए कई  ऑप्शन होंगे।(D) परीक्षा का माध्यम केवल इंग्लिश होगा।(E) गलत उत्तरों के लिए एक-तिहाई अंक की कटौती की जाएगी।(F) परीक्षा 300 अंकों के लिए आयोजित की जाएगी। 

2024-05-17 13:41:45

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan