UPSC EPFO 2024: यूपीएससी EPFO एन्फोर्समेंट ऑफिसर/अकाउंट्स ऑफिसर 2024 का इंटरव्यू शेड्यूल upsc.gov.in पर जारी

UPSC EPFO 2024: यूपीएससी EPFO एन्फोर्समेंट ऑफिसर/अकाउंट्स ऑफिसर 2024 का इंटरव्यू शेड्यूल upsc.gov.in पर जारी

UPSC EPFO 2024 interview schedule: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के तहत एन्फोर्समेंट ऑफिसर/ अकाउंट्स ऑफिसर की 2024 की भर्ती के लिए इंटरव्यू शेड्यूल को जारी कर दिया है। कैंडिडेट ऑफिशियल शेड्यूल को ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। लिखित परीक्षा को पास करने वाले कैंडिडेट को अब इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया में शामिल होना होगा।आयोग द्वारा जारी ऑफिशियल शेड्यूल के अनुसार, इंटरव्यू राउंड का आयोजन 4 नवंबर, 2024 से लेकर 6 दिसंबर, 2024 तक किया जाएगा।यूपीएससी EPFO एन्फोर्समेंट ऑफिसर/ अकाउंट्स ऑफिसर 2024: इंटरव्यू शेड्यूल चेक कैसे चेक करें-1. सबसे पहले उम्मीदवार को ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा।2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए इंटरव्यू टैब पर क्लिक करें।3. इसके बाद आपको नए पेज पर इंटरव्यू शेड्यूल पर क्लिक करना होगा।4. इसके बाद आपको “Interview Details: 418 Posts of Enforcement Officer- Accounts Officer in EPFO” पर क्लिक करना होगा।5. अब आपकी स्क्रीन पर एक पीडीएफ फाइल ओपन हो जाएगी।6. अब आप शेड्यूल को डाउनलोड कर सकते हैं।यूपीएससी EPFO एन्फोर्समेंट ऑफिसर/ अकाउंट्स ऑफिसर 2024 इंटरव्यू शेड्यूल डायरेक्ट लिंकशेड्यूल में उम्मीदवारों के रोल नंबर, तारीख और इंटरव्यू सेशन की जानकारी दी गई है। सुबह के सेशन का रिपोर्टिंग समय सुबह 9 बजे है। दोपहर के सेशन का रिपोर्टिंग समय दोपहर 12 बजे है। इंटरव्यू राउंड के लिए कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in या upsconline.nic.in पर जाकर अपना ई- समन लेटर को डाउनलोड कर सकते हैं।

2024-10-13 20:36:54

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan