
UPSC DAF 1 2024: बिना सोचे- समझे न भरें फॉर्म, हो सकता है रद्द, जानें- कौनसी डिटेल्स भरनी चाहिए
UPSC DAF 1 2024: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। जिसमें इस साल 14,625 उम्मीदवारों मुख्य परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया जाएगा। इस साल सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा 2024 का आयोजन 20 सितंबर से होगा, जो पांच दिनों तक चलेगी। भारतीय वन सेवा (मुख्य) परीक्षा 2024 का आयोजन 24 नवंबर से होगा। बता दें, जो उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट हुए हैं, उन्हें परीक्षा में शामिल होने से पहले डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म-I (DAF-I) को भरना होगा।संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2024 के लिए डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म-I (DAF-I) जारी किया है। यूपीएससी सीएसई मुख्य DAF-I आवेदन फॉर्म 2024 का लिंक 12 जुलाई, 2024 (शाम छह बजे) को बंद हो जाएगा। उम्मीदवारों को -upsc.gov.in पर जाना होगा और डीएएफ आवेदन फॉर्म जमा करना होगा।ये है UPSC DAF-I के लिए जरूरी डिटेल्सजिन उम्मीदवारों को आयोग द्वारा सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा में प्रवेश के लिए योग्य घोषित किया गया है, उन्हें फिर से ऑनलाइन आवेदन करना होगा और स्कैन किए गए दस्तावेजों/प्रमाणपत्रों के साथ ऑनलाइन वि DAF-I जमा करना होगा। जन्म तिथि, श्रेणी - एससी, एसटी, ओबीसी (ओबीसी अनुबंध के बिना), ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) , पीडब्ल्यूबीडी, भूतपूर्व सैनिक - और आवश्यक परीक्षा फीस के साथ शैक्षणिक योग्यता। ये सभी जानकारी फॉर्म में भरनी होगी।बता दें, निर्धारित तारीख के बाद DAF-I में डॉक्यूमेंट्स जमा करने में किसी भी देरी की अनुमति नहीं दी जाएगी और सीएसई 2024 के लिए उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी।जो उम्मीदवार यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (प्रारंभिक) 2024 के लिए अर्हता प्राप्त कर चुके हैं, वे यूपीएससी मेन्स (लिखित परीक्षा) में शामिल हो सकेंगे। यूपीएससी प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा पास करने के बाद, चयनित उम्मीदवार विभिन्न सेवाओं और पदों के लिए यूपीएससी इंटरव्यू में शामिल होंगे।DAF के आधार पर इंटरव्यू में पूछे जा सकते हैं प्रश्नयूपीएससी की परीक्षा में डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म को काफी महत्व दिया जाता है। ये दो बार भरा जाता है। पहली बार ये फॉर्म यूपीएससी मुख्य परीक्षा से पहले भरा जाता है। जिसे DAF I कहा जाता है। वहीं दूसरी बार ये फॉर्म पर्सनालिटी टेस्ट राउंड से पहले भरा जाता है, इसे DAF II कहते हैं। इस फॉर्म में उम्मीदवारों को व्यक्तिगत और शैक्षिक जानकारी, शौक और रुचियां, सर्विस ( जैसे IAS, IPS, IFS) और कैडर राज्य आदि की जानकारी भरनी होती है। बता दें, यूपीएससी इंटरव्यू में शामिल होने वाले उम्मीदवार याद रखें कि प्रत्येक इंटरव्यू बोर्ड मेंबर के पास DAF की एक कॉपी होती है। जिसके आधार पर प्रश्न पूछे जा सकते हैं।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan