
UPSC CSE : यूपीएससी प्रीलिम्स आंसर-की पर भड़के अभ्यर्थी, लगाए ये आरोप, आयोग से मांगे स्त्रोत
UPSC CSE 2023 Prelims Answer Key : संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 की आंसर-की जारी कर दी है। परीक्षार्थी upsc.gov.in पर जाकर आंसर-की चेक कर सकते हैं। आयोग ने पेपर 1 जनरल स्टडीज की प्रत्येक सीरीज एक एक प्रश्न डिलीट किया गया है। यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा 2023 का आयोजन करीब एक साल पहले 28 मई 2023 को किया गया था। इसमें 14,624 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया था। मुख्य परीक्षा के बाद 9 अप्रैल 2024 को इंटरव्यू संपन्न हुए थे और फाइनल रिजल्ट 16 अप्रैल को घोषित किया गया था। सीएसई 2023 रिजल्ट में यूपीएससी ने आईएएस, आईएफएस और आईपीएस समेत 1143 वैकेंसी के लिए 1016 अभ्यर्थियों की नियुक्ति की सिफारिश की है। इनमें से 347 जनरल कैटेगरी के हैं। 115 ईब्ल्यूएस, 303 ओबीसी, 165 एससी, 86 एसटी कैटेगरी के हैं। 355 अभ्यर्थियों का रिजल्ट प्रोविजनल रखा गया है। यूपीएससी ने कहा कुल 1016 (664 पुरुष और 352 महिलाएं) अभ्यर्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की। कई अभ्यर्थियों ने यूपीएससी से मांगे उत्तर के स्त्रोतआईएफएस अधिकारी परवीन कासवान ने दावा किया कि यूपीएससी ने एक प्रश्न का गलत उत्तर दिया है। उन्होंने कहा, "मैं सिविल सेवा प्री परीक्षा 2023 की आंसर-की देख रहा था। सेट ए का प्रश्न 14 - यूपीएससी द्वारा जारी आंसर-की के अनुसार सही उत्तर (ए) है। मुझे लगता है कि यह गलत है।"यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स 2023 आंसर-की जारी होने के बाद बहुत से परीक्षार्थियों ने इसमें गड़बड़ी होने का आरोप लगाया है। उम्मीदवारों ने सोशल मीडिया पर यूपीएससी से उत्तरों के स्रोत पूछे हैं। एक प्रतियोगी परीक्षा विश्लेषक ने आंसर-की का विश्लेषण किया और कहा, “4 अलग-अलग कोचिंग संस्थानों से यूपीएससी जीएस 1 आंसर-की का विश्लेषण किया। औसतन प्रत्येक कोचिंग की में 12-13 गलत उत्तर हैं, जिसका अर्थ है कि प्रारंभिक परीक्षा के तुरंत बाद आपके स्कोर की गणना करते समय 32 से 35 अंकों का फासला। यही कारण है कि लोग प्रीलिम्स परीक्षा पास करने पर हैरान होते हैं।”यूपीएससी कोचिंग देने वाले एक शिक्षक ने कहा, 'अब समय आ गया है कि यूपीएससी को खुद जवाबदेह होना चाहिए। उन्हें यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा की फाइनल आंसर-की में अपने उत्तरों को उचित ठहराने की आवश्यकता है। साथ ही अपने उत्तरों के समर्थन में प्रामाणिक स्रोत दिए जाने की आवश्यकता है। हर साल लाखों छात्र इस परीक्षा में बैठते हैं, उन्हें जानने का अधिकार है।" 'यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा की आंसर-की कोचिंग संस्थानों की आंसर-की अलग हैएक एक्स यूजर ने पोस्ट किया, "यूपीएससी की आधिकारिक आंसर-की में 5-6 उत्तर विवादित हैं, अधिकांश कोचिंग संस्थानों की आंसर-की गलत हैं। कम से कम यूपीएससी को यह स्पष्ट करना चाहिए कि उन्होंने किस स्रोत पर भरोसा किया। इसके अलावा, यूपीएससी द्वारा प्रयोग किया गया पैटर्न भ्रमित करने वाला है।"यूपीएससी टॉपरों की लिस्टरैंक, रोल नंबर और नाम, मेन्स में मार्क्स, इंटरव्यू में मार्क्स, कुल मार्क्स1 2629523 आदित्य श्रीवास्तव- 899 200 10992 6312512 अनिमेष प्रधान- 892 175 1067 3 1013595 डोनुरु अनन्या रेड्डी- 875 190 1065 4 1903299 पी के सिद्धार्थ रामकुमार - 874 185 10595 6312407 रूहानी 856 193 10496 0501579 सृष्टि डबास - 862 186 1047 3406060 अनमोल राठौड़- 839 206 10458 1121316 आशीष कुमार- 866 179 10459 6016094 नौशीन- 863 182 104510 2637654 ऐश्वर्यम प्रजापति- 890 154 104411 6500593 कुश मोटवानी- 838 204 104212 5818509 अनिकेत शांडिल्य- 826 215 104113 0813845 मेधा आनंद- 875 165 104014 0867419 शौर्य अरोड़ा- 839 195 103415 2205311 कुणाल रस्तोगी- 840 193 103316 0415007 अयान जैन- 872 160 103217 0838034 स्वाति शर्मा- 844 187 103118 5818283 वरदा खान- 832 198 103019 0331058 शिवम कुमार- 842 187 102920 5804350 आकाश वर्मा- 843 185 1028
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan