
UPSC CSE Vacancy : यूपीएससी परीक्षा में सर्विस वाइज वैकेंसी का ब्रेकअप जारी, IAS के 180 और IPS के 150 पद
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 की वैकेंसी का सर्विस वाइज ब्रेकअप जारी कर दिया गया है। केंद्र सरकार के कार्मिक लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने सिविल सेवा परीक्षा के जरिए भरी जाने वाली संभावित वैकेंसी 1056 वैकेंसी का सर्विस वाइज ब्रेकअप सोमवार को जारी किया। इसके मुताबिक यूपीएससी सीएसई 2024 के अंतर्गत आईएएस की 180 वैकेंसी हैं जिसमें 73 पद अनारक्षित हैं। 24 एससी, 13 एसटी, 52 ओबीसी और 18 ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित हैं। वहीं आईपीएस की 150 वैकेंसी हैं जिसमें 60 पद अनारक्षित हैं। 23 पद एससी, 10 एसटी, 42 ओबीसी और 15 ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आरक्षित हैं। आईएफएस की बात करें तो इस सर्विस के तहत सीएसई 2024 से 55 पद भरे जाएंगे। 23 पद अनारक्षित हैं। 9 पद एससी, 5 पद एसटी, 13 ओबीसी, 5 ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित हैं। यूपीएससी सिविल सर्विसेस प्रीलिम्स परीक्षा 2024 का आयोजन 16 जून 2024 को होगा। पहले यह परीक्षा 26 मई को होने वाली थी।यूपीएससी परीक्षा ( UPSC CSE Notification 2024 ) के माध्यम से भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) सहित अन्य अखिल भारतीय सेवाओं के लिए अफसरों का चयन किया जाएगा। भारतीय वन सेवा परीक्षा की मुख्य परीक्षा में बैठने के लिए यूपीएससी सिविल सेवा प्रीलिम्स पास करना होगा। यानी दोनों प्रतियोगी परीक्षाओं का प्रीलिम्स एग्जाम कॉ़मन होगा। UPSC EPFO Vacancy : यूपीएससी ने निकाली ईपीएफओ पर्सनल असिस्टेंट के 323 पदों पर भर्ती, ग्रेजुएट करें आवेदनचयन प्रक्रियायूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के सभी आवेदकों को सबसे पहले प्रीलिम्स एग्जाम में बैठना होता है। इसमें पास होने वाले उम्मीदवारों को मेन्स एग्जाम में बैठने के लिए बुलाया जाता है। मेन्स में जो पास होता है वह इंटरव्यू (पर्सनैलिटी टेस्ट) तक पहुंचता है। फाइनल मेरिट लिस्ट इंटरव्यू और मेन्स एग्जाम में प्रदर्शन के आधार पर बनती है। मेन्स एग्जाम 1750 मार्क्स और इंटरव्यू 275 मार्क्स का होता है। यूपीएससी सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा 80 शहरों में होगी।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan