
UPSC CSE : सेक्स चेंज कराने वाली महिला IRS अफसर की यूपीएससी परीक्षा में क्या थी रैंक
भारत सरकार ने एक ऐतिहासिक फैसले के तहत अनुसूया नाम की महिला आईआरएस अधिकारी को अपना नाम और लिंग बदलने की इजाजत दे दी है। केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने एम अनुसूया के सभी आधिकारिक डॉक्यूमेंट्स में अपना नाम और लिंग बदलने के अनुरोध को मंजूरी दे दी है। अब अनुसूया एम अनुकाथिर सूर्या कहलाएंगे और उनका नाम एक पुरुष की तरह दर्ज होगा। सूर्या 2013 बैच के आईआरएस अधिकारी हैं। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2012 में उनकी 890वीं रैंक आई थी। उनको रोल नंबर 398505 था। उन्हें आईआरएस सर्विसेज अलॉट हुई थी। अनुसूया वर्तमान में हैदराबाद में सीमा शुल्क, उत्पाद शुल्क व सेवा कर अपीलीय न्यायाधिकरण (सीईएसटीएटी) के मुख्य आयुक्त के कार्यालय में संयुक्त आयुक्त के रूप में कार्यरत हैं। अनुसूया ने अपना नाम बदलकर एम. अनुकाथिर सूर्या और लिंग बदलकर महिला से पुरुष करने का अनुरोध किया था।अनुसूया ने दिसंबर 2013 में चेन्नई में असिस्टेंट कमिश्नर के तौर पर करियर की शुरुआत की थी। 2018 में वे डिप्टी कमिश्नर बनाए गए थे. पिछले साल वे हैदराबाद में जॉइंट कमिश्नर के पद पर पहुंचे। अनुसूया ने मद्रास इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन में स्नातक की डिग्री ली है। वहीं, साल 2023 में उन्होंने भोपाल की नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी से सायबर लॉ और सायबर फोरेंसिक्स में पीजी डिप्लोमा किया था।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan