
UPSC CSE Result 2023: जामिया के रेजिडेंटल कोचिंग एकेडमी के 31 उम्मीदवारों का हुआ सिलेक्शन, टॉप 10 में एक का नाम शामिल
UPSC CSE Result 2023: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) ने आज सिविल सर्विस 2023 (UPSC CSE 2024) परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जो उम्मीदवार पर्सनालिटी टेस्ट यानी इंटरव्यू में उपस्थित हुए थे, वे अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट - upsconline.nic.in और upsc.gov.in पर देख सकते हैं। इस साल, आदित्य श्रीवास्तव AIR 1 और और अनिमेष प्रधान ने AIR 2 हासिल किया है, इसके बाद दोनुरु अनन्या रेड्डी तीसरे स्थान पर हैं।UPSC Civil Services Final Result 2023- देखें डायरेक्ट लिंकआपको बता दें, इस साल रेजिडेंटल कोचिंग एकेडमी (RCA), सेंटर फॉर कोचिंग एंड करियर प्लानिंग, जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) से कुल 31 उम्मीदवारों का नाम यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा की फाइनल लिस्ट में शामिल हैं। परीक्षा में 9वां स्थान हासिल करने वाली नौशीन भी इसी संस्थान से हैं।यहां देखें सिलेक्ट हुए 31 उम्मीदवारों के नाम- नौशीन- दिव्यांशी सिंगला- सैयद अदील मोहसिन- हर्षिता शर्मा- फरहीन जाहिद- प्रेरणा सिंह- नाजिश उमर अंसारी- अरीबा नोमान- प्रतिभा सहारण- एमडी ताबिश हसन- गुलाम मयादीन- बैरिया मंसूर- दानिश रब्बानी खान- मोहम्मद आसिम मुजतेबा- मोहम्मद आफताब आलम- अफजल अली- बोरकर सुरेश लीलाधरराव- नाजिया परवीन- सैयद तालिब अहमद- अब्दुल्ला जाहिद- काजल आनंद कुमार चौहान- मोहम्मद अशफाक- आतिफ वकार एकराम अंसारी- एमडी बुरहान जमान- गजाला मोहमधनिफ घांची- सैयद सादिक- राशिद अली ए- बसंत कुमार जी-एस क्रिस्टोफर ऐमोल- कल्लुल हजारिका- अजमल हुसैनआपको बता दें, पिछले दो वर्षों में, पहली और दूसरी रैंक पर लड़कियों का दबदबा रहा है, जिसमें साल 2022 में इशिता किशोर ने पहली रैंक और गरिमा लोहिया ने दूसरी रैंक, साल 2021 में श्रुति शर्मा ने पहली रैंक और अंकिता अग्रवाल ने दूसरी रैंक हासिल की थी। इस बार यानी UPSC CSE 2023 में टॉप 10 की लिस्ट में 6 लड़के और सिर्फ 4 तीन लड़कियां शामिल हुई हैं। जिनके नाम हैं, दोनुरु अनन्या रेड्डी, रुहानी नौशीन और सृष्टि डबास।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan