UPSC CSE Prelims : यूपीएससी परीक्षा में बचे ढाई माह में इन 9 बातों पर दें ध्यान, IFS अफसर ने शेयर की लिस्ट

UPSC CSE Prelims : यूपीएससी परीक्षा में बचे ढाई माह में इन 9 बातों पर दें ध्यान, IFS अफसर ने शेयर की लिस्ट

UPSC CSE Prelims : यूपीएससी सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा 2024 में करीब ढाई माह का समय बचा है। यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा 2024 का आयोजन 16 जून 2024 को होगा। इस बार इसके जरिए आईएएस की 180 और आईपीएस की 150 वैकेंसी समेत 1056 रिक्तियां भरी जाएंगी। हर साल करीब 9 से 10 लाख अभ्यर्थी यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में बैठते हैं। अब जब एग्जाम में ढाई माह बाकी रह गया है तो आईएफएस अफसर हिमांशु त्यागी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तैयारी की स्ट्रैटिजी शेयर की है। उन्होंने बताया शेष बचे दिनों में अभ्यर्थियों को किन 9 बातों पर ज्यादा फोकस करना चाहिए। देहरादून के रहने वाले हिमांशु त्यागी ने सिर्फ यूपीएससी ही नहीं, बल्कि देश की अन्य कठिना परीक्षाएं गेट और जेईई मेन भी पास कर रखी हैं। भारतीय वन सेवा अधिकारी हिमांशु ने 10वीं में 69 फीसदी और 12वीं में 90 फीसदी मार्क्स हासिल किए थे। इसके बाद उन्होंने जेईई मेन व एडवांस्ड क्रैक करके आईआईटी रुड़की से बीटेक किया। इंजीनियरिंग के दौरान उन्होंने 95 फीसदी मार्क्स के साथ टॉप किया। गेट में 6वीं रैंक हासिल कर उन्हें इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया में सरकारी नौकरी मिल गई थी। इसके बाद भी संतोष नहीं मिला तो नौकरी छोड़ यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी। साल 2022 में उन्होंने तीसरे अटेंप्ट में यूपीएससी क्रैक किया।हिमांशु त्यागी ने बताया - इन 9 बातों पर दें ध्यान1. सभी बेसिक पुस्तकों को 2-3 बार रिवाइज करें। अहम चैप्टरों पर अधिक ध्यान दें।2. पिछले 15 साल के प्रश्न पत्रों को दो बार हल करें। परीक्षा जैसी स्थिति में पेपर हल करें। हल पढ़ें। पहले पूछे गए सभी विषयों को दोबारा दोहराएं।3. यूपीएससी द्वारा हाल ही में आयोजित परीक्षाओं के पेपर देखें। इन पेपरों में जीएस प्रश्नों को पढ़ें।4. प्रश्नों को हल करने के लिए तार्किक विश्लेषण का इस्तेमाल करें और इसमें महारत हासिल करें। जितना हो सके इसका अभ्यास करें।5. परीक्षा के दिन तक अपनी रणनीति के साथ तैयार रहें। मुझे कितने प्रश्नों को अटेम्प्ट करना है? स्पीड किस तरह की होगी। परीक्षा के दबाव पर कैसे काबू पाना है। मॉक टेस्ट हल करें और सभी प्रश्नों का उत्तर अपने लिए तैयार करें।6. कितना समय - अब प्रीलिम्स परीक्षा की तैयारी को 100 फीसदी समय दें। दोहराएं। मॉक सॉल्व करे। हल देखें। दोहराएं।UPSC CSE Vacancy : यूपीएससी परीक्षा में सर्विस वाइज वैकेंसी का ब्रेकअप जारी, IAS के 180 और IPS के 150 पद7. आवश्यक विषयों की एक सूची तैयार करें और इसे कई बार रिवाइज करें। जैसे रामसर स्थल, यूनेस्को स्थल, टाइगर रिजर्व, भारतीय पर्वत, नदियां आदि।8. जितना संभव हो उतने एमसीक्यू हल करें। आपको हल किए गए एमसीक्यू के उत्तर जरूर पढ़ने चाहिए। रिवाइज करें, टेस्ट करें और दोहराएं।9. CSAT को नजरअंदाज न करें।अभी अभ्यास शुरू करें। पिछले वर्ष के सभी प्रश्नपत्रों को परीक्षा जैसी स्थिति में हल करें। एक स्ट्रैटिजी बनायें।यूपीएससी परीक्षा के माध्यम से भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) सहित अन्य अखिल भारतीय सेवाओं के लिए अफसरों का चयन किया जाएगा। 

2024-03-26 14:54:56

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan