UPSC CSE Prelims 2024: प्रारंभिक परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी होने के तुरंत बाद करें ये काम, नहीं होगी एग्जाम सेंटर पर कोई परेशानी

UPSC CSE Prelims 2024: प्रारंभिक परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी होने के तुरंत बाद करें ये काम, नहीं होगी एग्जाम सेंटर पर कोई परेशानी

UPSC CSE Prelims 2024 Admit Card Updates:संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा परीक्षा  (प्रारंभिक) परीक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड upsconline.nic.in और upsc.gov.in पर जारी करने के लिए पूरी तरह तैयार है। परीक्षा का आयोजन 16 जून को किया जाएगा। आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, रिक्तियों की संख्या परीक्षा के माध्यम से भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS) और भारतीय विदेश सेवा (IFS) सहित विभिन्न केंद्रीय सरकारी सेवाओं और विभागों में लगभग 1056 पद भरें जाएंगे। इस भर्ती में बेंचमार्क विकलांगता श्रेणी वाले व्यक्तियों के लिए आरक्षित 40 रिक्तियां शामिल हैं।  यूपीएससी सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2024  में ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा 2 सत्रों में आयोजित की जाएगी। बता दें, एडमिट कार्ड सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी किए जाएंगे। उम्मीदवारों को सलाह  दी जाती है, कि वे किसी भी अन्य वेबसाइट पर भरोसा न करें।यूपीएससी सीएसई परीक्षा केंद्र 2024 के अनुसार, प्रारंभिक परीक्षा 80 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी और मुख्य परीक्षा 24 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी। जब यूपीएससी सीएसई प्रारंभिक परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी हो जाएं, तो उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे सबसे पहले एडमिट कार्ड में नाम, फोटो, एग्जाम सेंटर का पता, रोल नंबर और अन्य जानकारी को ध्यान से पढ़ और चेक कर लें, ताकि परीक्षा के दिन एग्जाम सेंटर पर किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़ें। ऐसे कई मामले आए हैं, जब एडमिट कार्ड में उम्मीदवारों की फोटो, उनके नाम समेत अन्य जानकारी के साथ छेड़छाड़ की गई है। इन परिस्थितियों से बचने के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है, वे अपने एडमिट कार्ड को ध्यान से चेक करें।जो उम्मीदवार यूपीएससी सीएसई की प्रारंभिक परीक्षा में सफल होंगे, उन्हें मुख्य परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया जाएगा। ये इस परीक्षा का दूसरा चरण होगा। तीसरा चरण पर्सनालिटी टेस्ट यानी इंटरव्यू है।UPSC CSE Prelims admit card 2024: इन स्टेप्स को फॉलो करते हुए चेक कर सकेंगे एडमिट कार्डस्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर  जाना होगा।स्टेप 2- होम पेज पर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक देखें और उस पर क्लिक करें।स्टेप 3- अब उम्मीदवार आवश्यक लॉगिन डिटेल्स दर्ज करें।स्टेप 4- एडमिट कार्ड स्क्रीन पर देखा जा सकता है।स्टेप 5-  अब अपने एडमिट कार्ड को ध्यान से देखिए और डाउनलोड कीजिए।UPSC CSE Prelims 2024: जानें- कब तक जारी होंगे एडमिट कार्डयूपीएससी  प्रारंभिक परीक्षा  एडमिट कार्ड जल्द ही जारी होने की उम्मीद है। हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर एडमिट कार्ड जारी होने की कोई कंफर्म तारीख नहीं बताई है, लेकिन यूपीएससी आमतौर पर परीक्षा से 2 से 3 सप्ताह पहले एडमिट कार्ड जारी करता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एडमिट कार्ड जून के पहले सप्ताह में जारी होने की उम्मीद है। 

2024-06-01 12:48:51

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan