
UPSC CSE 2024: प्रीलिम्स के एडमिट कार्ड जारी होने के बाद ऐसे कर सकेंगे चेक, देखें डिटेल्स
UPSC Admit Card 2024: संघ लोक सेवा आयोग, यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (सीएसई) 2024 की ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया 5 मार्च, 2023 शाम 6 बजे को समाप्त होगी। जिन उम्मीजवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, उनके पास केवल आज शाम तक का वक्त है।इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से, कुल 1,056 रिक्तियों को भरा जाएगा। जिनमें से 40 रिक्तियां PwPD कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के पहले चरण यानी प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 26 मई 2024 किया जाएगा।यूपीएससी सीएसई परीक्षा के माध्यम से इस साल 1,056 रिक्तियों को भरा जाएगा। जिनमें से 40 रिक्तियां PwPD कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। वहीं प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 26 मई 2024 को किया जाएगा।जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वह अब ई एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे हैं। बता दें, आयोग ने अभी तक आधिकारिक तौर पर एडमिट कार्ड की कोई जानकारी शेयर नहीं की है, लेकिन यूपीएससी एडमिट कार्ड आमतौर पर परीक्षा से कम से कम 15 दिन पहले जारी कर दिए जाते हैं। यूपीएससी प्रीलिम्स 2024 के लिए परीक्षा 26 मई 2024 को निर्धारित है, जिसके लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 सप्ताह पहले जारी होने की उम्मीद है।जबकि मुख्य परीक्षा 2024 20 सितंबर 2024 से आयोजित की जाएगी मुख्य परीक्षा के लिए यूपीएससी एडमिट कार्ड 2024 परीक्षा से कम से कम 15 दिन पहले जारी होने की संभावना है।आपको बता दें, यूपीएससी एडमिट कार्ड ऑनलाइन जारी करेगा यानी डाक के माध्यम से किसी भी उम्मीदवार को एडमिट कार्ड नहीं पहुंचाए जाएंगे। आपको इसे यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in से डाउनलोड करना होगा और इसका प्रिंटआउट लेना होगा।UPSC Prelims Admit Card: इन स्टेप्स को फॉलो करते हुए करें डाउनलोड- अपना यूपीएससी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको upsc.gov.in पर जाना होगा और “Admit Cards” लिंक पर क्लिक करना होगा।- फिर आपको एक नया पेज दिखाई देगा। जहां आपको मांगी गई जानकारी भरनी होगी।- सभी जरूरी जानकारी के बाद एडमिट कार्ड पीडीएफ फॉर्मेट में खुल जाएगा। इसे डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट ले लें।एडमिट कार्ड में जरूर चेक करें ये डिटेल्स- परीक्षा की तारीख, रिपोर्टिंग समय और परीक्षा केंद्र का पता जैसे जानकारी ध्यान से नोट करें।- अपना नाम, रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर दोबारा चेक कर लें।- एडमिट कार्ड में किसी भी तरह की गलती होने पर आप यूपीएससी के अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan