UPSC CSE 2023 Cut Off : यूपीएससी सीएसई की कटऑफ ने चौंकाया, SC से अधिक रही ST की कटऑफ

UPSC CSE 2023 Cut Off : यूपीएससी सीएसई की कटऑफ ने चौंकाया, SC से अधिक रही ST की कटऑफ

UPSC CSE 2023 Cut Off : संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी करने के बाद एग्जाम के तीनों चरणों की कटऑफ भी जारी कर दी है। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 के सफल और असफल अभ्यर्थी upsc.gov.in पर जाकर प्रीलिम्स, मेन्स और फाइनल सेलेक्शन की कटऑफ चेक कर सकते हैं। यूपीएससी सीएसई 2023 की कटऑफ के मुताबिक प्रीलिम्स में जनरल कैटेगरी की कटऑफ 75.41, EWS की 68.02, ओबीसी की 74.75, एससी की 59.25 और एसटी की 47.82 रही। मेन्स में जनरल कैटेगरी की कटऑफ 741, EWS की 706, ओबीसी की 712, एससी की 694 और एसट की 692 रही। सिविल  सर्विसेज फाइनल कटऑफ की बात करें तो जनरल कैटेगरी की कटऑफ 953, EWS की 923, ओबीसी की 919, एससी की 890 और एसटी की 891 रही। इस वर्ष फाइनल सेलेक्शन में एससी से अधिक कटऑफ एसटी कैटेगरी की रही। वहीं प्रीलिम्स की कटऑफ की बात करें तो ओबीसी वर्ग की कटऑफ ईडब्ल्यूएस वर्ग से कहीं ज्यादा रही। बताया जा रहा है कि बीते 11-12 सालों  में प्रीलिम्स की कटऑफ इस बार सबसे कम रही है।उपरोक्त कटऑफ जीएस पेपर-जिन दो या दो से अधिक उम्मीदवारों के एग्रीगेट मार्क्स बराबर आए हैं यानी टाई  हुआ है उन्हें अनिवार्य पेपर और इंटरव्यू के मार्क्स के आधार पर रैंक दी गई है। इसके बाद भी टाई का फैसला न होने पर अधिक आयु वाले उम्मीदवारों को मेरिट में ऊपर रखा गया है। यहां देखें पूरी कटऑफसीएसई 2023 रिजल्ट में यूपीएससी ने आईएएस, आईएफएस और आईपीएस समेत 1143 वैकेंसी के लिए 1016 अभ्यर्थियों की नियुक्ति की सिफारिश की है। इनमें से 347 जनरल कैटेगरी के हैं। 115 ईब्ल्यूएस, 303 ओबीसी, 165 एससी, 86 एसटी कैटेगरी के हैं। 355 अभ्यर्थियों का रिजल्ट प्रोविजनल रखा गया है। यूपीएससी ने कहा कुल 1016 (664 पुरुष और 352 महिलाएं) अभ्यर्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की।  आयोग 15 दिनों के भीतर यूपीएससी सीएसई 2023 की  मार्कशीट भी अपलोड करेगा।UPSC रिजल्ट में DU का डंका, दिल्ली पुलिसकर्मियों के बच्चे भी आगे, देश के नंबर 1 कॉलेज की 4 लड़कियां टॉप 50 मेंपरीक्षा में आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया है। अनिमेष प्रधान दूसरे, दोनुरु अनन्या रेड्डी तीसरे, पीके सिद्धार्थ रामकुमार चौथे और रुहानी 5वें पायदान पर रहे। टॉपरों के नामरैंक, रोल नंबर और नाम1 2629523 आदित्य श्रीवास्तव2 6312512 अनिमेष प्रधान3 1013595 डोनुरु अनन्या रेड्डी4 1903299 पी के सिद्धार्थ रामकुमार5 6312407 रूहानी6 0501579 सृष्टि डबास7 3406060 अनमोल राठौड़8 1121316 आशीष कुमार9 6016094 नौशीन10 2637654 ऐश्वर्यम प्रजापति

2024-04-19 06:45:54

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan