UPSC Coaching Fees:  यूपीएससी कोचिंग इंस्टीट्यूट की कितनी फीस  होती है, फीस जानकर उड़ जाएंगे होश

UPSC Coaching Fees: यूपीएससी कोचिंग इंस्टीट्यूट की कितनी फीस होती है, फीस जानकर उड़ जाएंगे होश

 यूपीएससी परीक्षा पास करना इस देश के लाखों युवाओं का सपना होता है। परीक्षा की तैयारी करने के लिए छात्र बड़े-बड़े कोचिंग इंस्टीट्यूट में लाखों की फीस देकर एडमिशन लेते हैं, ये सोचकर की वहां उन्हें बेहतर गाइडेंस और शिक्षा मिलेगी। लेकिन क्या हो अगर आपका यूपीएससी सपना आपकी मौत का कारण बन जाए। दिल्ली में यूपीएससी कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर जाने से तीन छात्रों की मौत हो गई। जिससे बाद लोग यह सवाल उठा रहे हैं कि लाखों की फीस लेने के बाद भी कोचिंग सेंटर्स में इतना खराब इन्फ्रास्ट्रक्चर क्यूँ? आपको बता दें कि कोचिंग सेंटर की फीस इस बात पर भी निर्भर करती है कि कोचिंग सेंटर किस लोकेशन पर बना है, कोचिंग इंस्टीट्यूट कितना फेमस है, एक्सपर्ट और अनुभवी फैकल्टी, स्टडी मटेरियल, टेस्ट सीरीज और अन्य सुविधाएं। दिल्ली में करोल बाग, ओल्ड राजेंद्र नगर, मुखर्जी नगर और साउथ एक्सटेंशन यूपीएससी कोचिंग का हब बने हुए हैं। इसलिए आज आपको बताते हैं कि बड़े-बड़े यूपीएससी कोचिंग सेंटर की क्या फीस है-1.    99 नोट्स आईएएस इंस्टीट्यूट की फीस 10 हजार रुपये से शुरू होकर 1 लाख रुपये तक है। 2.    वजीराम और रवि इंस्टीट्यूट की फीस 1 लाख 20 हजार रुपये से लेकर 1 लाख 70 हजार रुपये तक है। 3.    वाजीराव और रेड्डी आईएएस इंस्टीट्यूट की फीस 50 हजार रुपये से शुरू होकर 2.5 लाख रुपये तक है।4.    योजना आईएएस कोचिंग की फीस 82,600 रुपये से शुरू होकर 2 लाख रुपये तक है।5.    दृष्टि आईएएस जिसके मालिक विकास दिव्यकीर्ति हैं, वहां की फीस एक लाख रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये तक है।6.    प्लुट्स आईएएस कोचिंग की फीस 1,80,000 रुपये से शुरू होकर 3 लाख रुपये तक है। यूपीएससी कोचिंग इंस्टीट्यूट समय-समय पर अपनी फीस में बदलाव करते रहते हैं तो कोचिंग संस्थान की फीस में थोड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। कोचिंग इंस्टीट्यूट में कोर्स के अनुसार फीस अलग-अलग होती है जैसे क्रैश कोर्स, बेसिक कोर्स/फाउंडेशन कोर्स, इंटीग्रेटेड प्रोग्राम आदि। इसके अलाव यूपीएससी कोचिंग इंस्टीट्यूट ऑनलाइन और ऑफलाइन बैच भी चलाते हैं, इनकी भी फीस अलग- अलग होती है। एक बैच में 35 से लेकर 200 छात्र तक पढ़ाई करते हैं। कई कोचिंग इंस्टीट्यूट अपने छात्रों को लाइब्रेरी की सुविधा भी उपलब्ध कराते हैं। 

2024-07-31 17:27:09

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan