
UPSC CMS 2024: जारी हुए एडमिट कार्ड, देखें डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक
UPSC CMS admit card 2024: संघ लोक सेवा आयोग, (UPSC) ने संयुक्त चिकित्सा सेवा (CMS) परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने 14 जुलाई, 2024 को परीक्षा के लिएसफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन कराया है, वे अब अपने एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in परचेक और डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें, इस भर्ती अभियान के माध्यम से 827 पदों को जाएगा।UPSC CMS admit card 2024: Direct Link कह होगी UPSC CMS की परीक्षा?यूपीएससी सीएमएस 2024 का आयोजन 14 जुलाई को दो शिफ्ट में किया जाएगा। पहली शिफ्ट सुबह के 9:30 बजे से 11:30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोहर 2:00 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट में पेपर – I (कोड नंबर. 1) जनरल, मेडिसिन और paediatrics की परीक्षा आयोजित की जाएगी। दूसरी शिफ्ट मे सर्जरी, गायनोलॉजिस्ट और Obstetrics, Preventive और सोशल मेडिसिन का आयोजन किया जाएगा।UPSC CMS 2024 Exam schedule- Direct Linkआवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा हॉल में एडमिट कार्ड के साथ एक फोटो पहचान पत्र भी लेकर जाएं। बिना एडमिट कार्ड के किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा हॉल में एंट्रू नहीं दी जाएगी।UPSC CMS ADMIT CARD 2024: इन स्टेप्स को फॉलो करते हुए डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्डस्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in. पर जाएं।स्टेप 2- ‘UPSC CMS Admit Card 2024’ लिंक पर क्लिक करें।स्टेप 3- अब मांगी गई जानकारी भरें।स्टेप 4- एडमिट कार्ड आपके सामने होगा।स्टेप 5- एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लें।स्टेप 6- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan