
UPSC CMS 2024 Exam: 827 पदों के लिए जारी हुआ परीक्षा का शेड्यूल, यहां देखें तारीख
UPSC CMS 2024 Exam Schedule: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने आज, 21 मई को यूपीएससी सीएमएस 2024 परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने कंबाइंड मेडिकल सर्विस परीक्षा, 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन किा है वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट - upsc.gov.in पर परीक्षा तारीख और शेड्यूल देख सकते हैं। बता दें, इस भर्ती अभियान के माध्यम से 827 पदों को जाएगा।UPSC CMS 2024 Exam schedule- Direct Linkआधिकारिक शेड्यूल के अनुसार, यूपीएससी सीएमएस 2024 का आयोजन 14 जुलाई को दो शिफ्ट में किया जाएगा। पहली शिफ्ट सुबह के 9:30 बजे से 11:30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोहर 2:00 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट में पेपर – I (कोड नंबर. 1) जनरल, मेडिसिन और paediatrics की परीक्षा आयोजित की जाएगी। दूसरी शिफ्ट मे सर्जरी, गायनोलॉजिस्ट और Obstetrics, Preventive और सोशल मेडिसिन का आयोजन किया जाएगा।बता दें, इस साल UPSC CMS 2024 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 10 अप्रैल से शुरू की थी और फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 30 अप्रैल, 2024 थी। करेक्शन विंडो 1 मई को खोली गई थी, जो 7 मई, 2024 तक चली थी।इन पदों पर होगा चयनकैटेगरी -Iमेडिकल ऑफिसर्स ग्रेड इन जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर्स सब कैडर ऑफ सेंट्रल हेल्थ सर्विस- 163 पदकैटेगरी -II(i) असिस्टेंट डिविजनल मेडिकल ऑफिसर इन रेलवे- 450 पद(ii) जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर इन नई दिल्ली म्युनिसिपल काउंसिल ऑफिसर- 14 पद(iii) जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर ग्रेड- II इन म्युनिसिपल काउंसिल ऑफिसर ऑफिसर - 200 पदये है परीक्षा का पैटर्नयूपीएससी सीएमएस 2024 परीक्षा में दो चरण शामिल होंगे। दो पेपरों में लिखित परीक्षा (500 अंक), प्रत्येक पेपर में अधिकतम 250 अंक होंगे। प्रत्येक पेपर दो घंटे के लिए आयोजित किए जाएंगे। लिखित परीक्षा में पास करने के बाद उम्मीदवारों का इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। जो 100 अंक के लिए आयोजित किए जाएंगे।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan