
UPSC CAPF Result: बिहार के आदित्य मोहन को मिली 29 रैंक, दूसरे प्रयास में लहराया सफलता का परचम
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने 6 जुलाई को सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेस (CAPF) परीक्षा 2024 के परिणाम को घोषित कर दिए थे। रिजल्ट के बाद बिहार के रहने वाले आदित्य मोहन चर्चा में आ गए हैं। आदित्य मोहन की सफलता की कहानी ने लोगों का ध्यान उनकी ओर आकर्षित किया है। बिहार के रहने वाले आदित्य मोहन सिन्हा ने यूपीएससी की केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में ऑल इंडिया रैंक 29 प्राप्त की है।आदित्य मोहन ने बचपन में पुलिस में शामिल होने का सपना देखा था।आयोग ने इस परीक्षा में 312 उम्मीदवारों का चयन किया है। आपको बता दें कि आदित्य मोहन बिहार के मुजफ्फरपुर के छाता चौक के रहने वाले हैं। आदित्य के दादाजी पुलिस में डीएसपी थे। उनके घर में उनके दादाजी की पुलिस वर्दी में एक तस्वीर है, उनके दादाजी की इस तस्वीर से आदित्य को पुलिस में भर्ती होने की प्रेरणा मिली। आदित्य के पिता अमर मोहन प्रसाद एफएससी के डीएम पद से रिटायर हैं, उनकी माता गृहिणी है। उन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा प्रभात तारा स्कूल से प्राप्त की है, और इसके बाद की सेकेंडरी शिक्षा सनसाइन स्कूल से प्राप्त की है। इसके बाद वे इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के लिए वीआईटी वेल्लोर चले गए। इलेक्ट्रिकल में बी.टेक डिग्री प्राप्त करने के साथ ही उन्हें कैम्पस प्लेसमेंट के जरिए नौकरी मिल गई थी। आदित्य बैंगलुरू में काम करते थे, लेकिन यूपीएससी की तैयारी करने के लिए उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी। उन्होंने अपने घर आकर यूपीएससी परीक्षा की तैयारी की। उन्होंने दो साल पहले अपना पहला प्रयास दिया था, जिसमें उन्होंने लिखित परीक्षा पास कर ली थी, लेकिन वे फिजिकल टेस्ट नहीं पास कर पाए थे। अपनी असफलता से हार न मानते हुए, उन्होंने दूसरे प्रयास के लिए तैयारी शुरू कर दी थी। अपने दूसरे प्रयास में उन्हें बहुत बड़ी सफलता मिली, उन्होंने पूरे देश में 29वीं रैंक हासिल की और असिस्टेंट पुलिस कमांडेंट बने। उनकी इस सफलता से उनके परिवार वाले बहुत ज्यादा खुश हैं, और उनके माता-पिता को अपने बेटे पर गर्व है।आदित्य मोहन की कहानी उन लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है, जो असफलता मिलने पर निराश हो जाते हैं, और प्रयास करना छोड़ देते हैं। असफलता मनुष्य को सफलता पाने के लिए राह दिखाती है, अगर मनुष्य अपनी असफलता का अध्ययन करे, तो सफलता का रास्ता मिल ही जाता है।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan