
UPSC CAPF Reserve List: यूपीएससी ने CAPF रिजर्व लिस्ट को upsc.gov.in पर जारी किया, 46 कैंडिडेट का नाम शामिल
UPSC CAPF Reserve List: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल सहायक कमांडेंट (CAPF AC) 2023 भर्ती परीक्षा की रिजर्व लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें गृह मंत्रालय द्वारा की गई मांग के अनुसार 46 उम्मीदवारों के नाम की सिफारिश की गई है। कैंडिडेट यूपीएससी सीएपीएफ की रिजर्व लिस्ट को ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।जिन 46 कैंडिडेट के नाम की सिफारिश की गई है, उनमें से 16 कैंडिडेट जनरल कैटेगरी, 8 कैंडिडेट EWS कैटेगरी, 18 कैंडिडेट ओबीसी कैटेगरी, 2 कैंडिडेट एससी कैटेगरी और 2 कैंडिडेट एसटी कैटेगरी के हैं। आयोग ने कहा कि दिल्ली हाईकोर्ट में न्यायिक हिरासत को देखते हुए एक रिक्त पद आरक्षित रखी गई है।10 उम्मीदवारों की उम्मीदवारी प्रोविजनल है। आयोग ने नोटिफिकेशन में उनके रोल नंबर की जानकारी दी है।प्रोविजनल रोल नंबर ये हैं- 8500722 , 1301703, 0832581, 0503281, 0301085, 2605741, 0826885, ,0816849, 0402218 और 1105385 शामिल हैं।सीएपीएफ एसी 2023 का परिणाम 5 जुलाई को घोषित किया गया था। नियुक्ति के लिए योग्यता के क्रम में कुल 312 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई थी।आयोग ने कहा है कि गृह मंत्रालय चयनित उम्मीदवारों के साथ सीधे कॉन्टेक्ट करेगा। ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाने की सलाह दी जाती है।CAPF AC 2023 भर्ती परीक्षा की रिजर्व लिस्ट डायरेक्ट लिंक
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan