
UPSC CAPF AC Vacancy 2024 : यूपीएससी सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती के आवेदन शुरू, जानें योग्यता समेत 10 खास बातें
UPSC CAPF Assistant Commandant Vacancy 2024 : यूपीएससी ने सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस बार कुल 506 वैकेंसी निकाली गई हैं। इसमें बीएसएफ के 186, सीआरपीएफ के 120, सीआईएसएफ के 100, आईटीबीपी के 58 और एसएसबी के 42 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 14 मई 2024 है। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार upsconline.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा में भाग लेने वालों को वन टाइम रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया से अनिवार्य रूप से गुजरना होगा। जो ओटीआर की औपचारिकताओं को पूरा कर चुके हैं, उन्हें दोबारा इस प्रक्रिया में हिस्सा लेने की आवश्यकता नहीं है। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद छात्रों को करेक्शन का अवसर भी दिया जाएगा। करेक्शन विंडो करीब सात दिन 15 मई से 21 मई तक ओपन रहेगी। 21 मई तक ओटीआर में बदलाव भी कर सकेंगे। उम्मीदवारों को आवेदन वापस लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी। यहां पढ़ें भर्ती से जुड़ी 10 खास बातें 1. शैक्षणिक योग्यता - इस भर्ती के लिए किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। 2. आयु की अधिकतम सीमा - 20 से 25 वर्ष। यानी उम्मीदवार का जन्म 2 अगस्त 1999 से 1 अगस्त 2004 के बीच हुआ हो। एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट मिलेगी। वहीं ओबीसी उम्मीदवारों को तीन वर्ष की छूट मिलेगी।3. एग्जाम सेंटर पहले आओ , पहले पाओ के आधार परअभ्यर्थियों को एग्जाम सेंटर पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर अलॉट किए जाएंगे। देश के 47 शहरों में यह एग्जाम होगा। चेन्नई, दिसपुर, कोलकाता और नागपुर को छोड़कर अन्य सभी केंद्रों में अभ्यर्थियों का आवंटन सीमित संख्या में ही किया जाएगा। ऐसे में पहले आवेदन जो करेगा उसे फायदा होगा। पसंदीदा सेंटर आने के ज्यादा चांस रहेंगे।4. चयन प्रक्रिया सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी। लिखित परीक्षा में पास उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) के लिए बुलाया जाएगा। पीईटी पास करने वालों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। सेलेक्शन की फाइनल मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा में प्राप्त मार्क्स और इंटरव्यू में प्राप्त मार्क्स के आधार पर बनेगी। 5. लिखित परीक्षा में पास अभ्यर्थियों को पीईटी के लिए बुलाया जाएगा , जिसके नियम इस प्रकार हैं- पुरुषों के लिए - 16 सेकेंड में 100 मीटर की रेस। 3 मिनट 45 सेकेंड में 800 की रेस। 3.5 मीटर की लॉन्ग जंप जिसके लिए तीन चांस दिए जाएंगे। 4.5 मीटर की दूरी तक 7.26 किलोग्राम का शॉटपुट फेंकना होगा जिसके लिए तीन चांस दिए जाएंगे।महिलाओं के लिए - 18 सेकेंड में 100 मीटर की रेस। 4 मिनट 45 सेकेंड में 800 की रेस। 3 मीटर की लॉन्ग जंप जिसके लिए तीन चांस दिए जाएंगे। 6. कद काठी कैसी होपुरुष अभ्यर्थी - लंबाई कम से कम 165 सेमी हो। छाती 81 सेमी हो। इसके अलावा 5 सेमी फुलाव हो। महिला - लंबाई कम से कम 157 सेमी हो।7. लिखित परीक्षा तिथिलिखित परीक्षा 4 अगस्त 2024 को होगी। पहला पेपर सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरा पेपर दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। ऑब्जेक्टिव टाइप पेपर में नेगेटिव मार्किंग होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटा जाएगा। यूपीएससी सीएपीएफ एसी की महत्वपूर्ण तारीखेंयूपीएससी सीएपीएफ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरु - 24 अप्रैल 2024ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 14 मई 2024करेक्शन अवधि - 15 मई से 21 मई 2024 सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट परीक्षा तिथि - 4 अगस्त 20248. एग्जाम पटैर्नलिखित परीक्षा में दो पेपर होंगे- पेपर-1 और पेपर-2पेपर I : जनरल एबिलिटी व इंटेलिजेंस- 250 मार्क्स - ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेशनपेपर 2- जनरल स्टडीज, निबंध व कॉम्प्रिहेंशन- 200 मार्क्स9. फीसमहिला, एससी, एसटी उम्मीदवारों को छोड़कर अन्य सभी उम्मीदवारों को 200 रुपये की फीस देनी होगी। फीस का भुगतान एसबीआई में या फिर वीजा/मास्टर/रुपे क्रेडिट/डेबिट कार्ड या एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग से किया जा सकता है। पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें।10. एनसीसी बी और सी सर्टिफिकेट धारकों को इंटरव्यू के समय वरीयता दी जाएगी।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan