UPSC 2nd रैंक होल्डर अनिमेष ने कैसे की थी नौकरी के साथ तैयारी, यहां जानें उनकी रणनीति

UPSC 2nd रैंक होल्डर अनिमेष ने कैसे की थी नौकरी के साथ तैयारी, यहां जानें उनकी रणनीति

UPSC Civil Services 2nd Topper Animesh Pradhan: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 का अंतिम परिणाम 16 अप्रैल, 2024 को घोषित किया गया था। जिसमें एनआईटी राउरकेला से ग्रेजुएशन करने वाले अनिमेष प्रधान ने अपने पहले प्रयास में ऑल इंडिया रैंक 2 हासिल की है। ये तो हम सभी जानते हैं, यूपीएससी की परीक्षा मुश्किल परीक्षाओं में से एक है, जिसे क्लियर करने के लिए दिन रात एक करने पड़ते हैं। कम ही उम्मीदवार ऐसे होते हैं, जो इस परीक्षा को पहले प्रयास में पास कर लेते हैं। वहीं मुश्किलें उस वक्त और बढ़ जाती है, जब आप एक वर्किंग यूपीएससी एस्पिरेंट होते हैं। आइए जानते हैं अनिमेष प्रधान के बारे में, जिन्होंने अपने पहले प्रयास में नौकरी के साथ रैंक 2 हासिल की, ऐसे की थी तैयारी।आपको जानकर हैरानी होगी, कि अनिमेष ने अपनी यूपीएससी सीएसई की तैयारी बिना किसी कोचिंग के की थी। इस परीक्षा को उन्होंने सेल्फ स्टडी के दम पर टॉप किया है। उन्होंने अपने फाइनल इंटरव्यू राउंड से ठीक एक महीने पहले अपनी मां को कैंसर के कारण खो दिया था। वो समय उनके लिए बेहद कठिन रहा था। हालांकि उन्होंने अपनी लगन और दृढ़ संकल्प के दम पर इस परीक्षा में दूसरा स्थान हासिल किया।अनिमेष ने एक मीडिया चैनल को इंटरव्यू देते हुए कहा था, ' साल 2022 में सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी  थी और शुरुआत में 5 से 6 घंटे पढ़ाई किया करते थे। वहीं यूपीएससी की तैयारी के लिए कोई कोचिंग नहीं ली थी।बता दें, अनिमेष पिछले ढाई साल से दिल्ली में इंडियन ऑयल में वर्किंग हैं और नौकरी के साथ ही यूपीएससी की तैयारी की थी। उन्होंने बताया, मैं नौकरी के साथ यूपीएससी की तैयारी किया करता था, ऐसे में हमेशा समय की कमी रहती थी, इसलिए मेरी कोशिश रहती थी कि दिन में पांच से छह घंटे की पढ़ाई की जाए, हालांकि कई बार इतने घंटे पढ़ाई नहीं हो पाती थी। कभी पांच घंटे हो जाती है, तो कभी - कभी एक या दो घंटे हो जाया करती  थी।वहीं दिनचर्या के बारे में बात करते हुए अनिमेष ने कहा, दिन में कभी भी थोड़ा बहुत टाइम मिलता था, तो मैं सिर्फ पढ़ाई किया करता था, चाहे मैं  कैब में ट्रैवल कर रहा हूं, या ऑफिस जा रहा हूं, तो पांच मिनट का ऑडियो नोट बुक सुन लिया करता था। मेरी कोशिश रहती थी कि छोटे- छोटे ब्रेक में पढ़ता रहूं।अनिमेष उन वर्किंग यूपीएससी उम्मीदवारों के लिए परफेक्ट उदाहरण है, जो IAS, IPS बनने का सपना देखते है, लेकिन नौकरी के चलते परीक्षा की तैयारी कर नहीं पाते। अनिमेष ने बता दिया है, अगर समय का सही प्रकार से उपयोग किया जाए, तो आप अपने सपने पूरा करने में सक्षम हो सकते हैं।अनिमेष ने दिए वर्किंग यूपीएससी उम्मीदवारों के लिए टिप्सअनिमेष ने बताया, जो उम्मीदवार नौकरी के साथ यूपीएससी क्लियर करना चाहते हैं, उन्हें एक रणनीति बनानी होगी। ऑफिस घर से ज्यादा दूर नहीं होना चाहिए, ताकि ट्रैवल के दौरान अधिक समय न लगे। जिस दिन ऑफिस की छुट्टी होती है, तो उस छुट्टी का इस्तेमाल अच्छे से करें। ज्यादातर पढ़ाई आप ऑफिस जाने से पहले कर सकते हैं, क्योंकि कई बार ऑफिस से आकर कई बार काफी थकान महसूस होती है, ऐसे में आप ज्यादा नहीं पढ़ पाते हैं।मूल रूप से ओडिशा के अंगुल जिले के तालचेर शहर के रहने वाले अनिमेष प्रधान की शैक्षणिक यात्रा उनके गृहनगर केंद्रीय विद्यालय से शुरू हुई थी। बाद में अनिमेष ने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIR) राउरकेला से कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की।  

2024-04-27 16:49:51

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan