UPPSC : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जारी किए 3 भर्तियों के नोटिफिकेशन, आज से करें आवेदन

UPPSC : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जारी किए 3 भर्तियों के नोटिफिकेशन, आज से करें आवेदन

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने तीन भर्तियों के शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किए हैं। इनमें से एक भर्ती असिस्टेंट रजिस्ट्रार की है। उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय (केंद्रीयित) सेवा सहायक कुलसचिव परीक्षा, 2024 के जरिए असिस्टेंट रजिस्ट्रार के 38 पदों पर भर्ती होगी। इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 28 अगस्त से शुरू हो गए हैं। शैक्षणिक योग्यता की जानकारी विस्तृत नोटिफिकेशन में देखी जा सकती है जो आयोग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर उपलब्ध है। इस भर्ती के लिए 30 वर्ष से 45 वर्ष तक के युवा आवेदन कर सकेंगे। आयु की गणना 1 जुलाई 2024 से होगी। यानी जन्म 2 जुलाई 1979 से पहले और 1 जुलाई 1994 के बाद का नहीं होना चाहिए। आवेदन करने और फीस भरने की अंतिम तिथि 29 सितंबर 2024 निर्धारित की गई है। एप्लीकेशन फॉर्म में संशोधन करने की अंतिम तिथि 5 अक्टूबर 2024 है।उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय (केंद्रीयित) सेवा सहायक कुलसचिव परीक्षा 2024 के तहत चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के जरिए होगा। 38 पदों में 18 अनारक्षित, 10 ओबीसी, सात एससी और ईडब्ल्यूएस के लिए तीन पद आरक्षित हैं। किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या समकक्ष उपाधि और हिंदी का अच्छा ज्ञान रखने के साथ ही किसी राजकीय कार्यालय या विश्वविद्यालय के कार्यालय में न्यूनतम सात वर्ष कार्य करने का अनुभव, अंग्रेजी तथा हिंदी दोनों में आलेखन तथा लेखा नियमों का ज्ञान होना अनिवार्य है।आयोग ने अन्य दो भर्तियों प्रतिनियुक्ति पर निकाली है। इस भर्ती सिस्टम एनालिस्ट की है और दूसरी उपसचिव आईटी की है। दोनों भर्तियों में एक एक वैकेंसी है। सिस्टम एनालिस्ट भर्ती के लिए आयु सीमा 30 वर्ष से 55 वर्ष और उपसचिव के लिए 35 वर्ष से 55 वर्ष तय की गई है। इन दोनों ही भर्तियों के लिए आवेदन आज से शुरू होंगे। दोनों भर्तियों में आवेदन व फीस सब्मिट करने की अंतिम तिथि 28 सितंबर 2024 है। ऑनलाइन आवेदन के बाद डॉक्यूमेंट की कॉपी आयोग कार्यालय में प्राप्त होने की अंतिम तिथि 11 अक्टूबर है।एपीओ और सिविल जज भर्ती का अधियाचन भी मिलाउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को सहायक अभियोजन अधिकारी (एपीओ) और उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिविजन) के रिक्त पदों की जानकारी (अधियाचन) मिली है। इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि रिक्त पदों की संख्या कितनी है। कहा गया है कि रिक्तियों का विवरण श्रेणीवार तैयार न होने के कारण इस संबंध में जानकारी दे पाना संभव नहीं है।

2024-08-28 09:56:30

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan