UPPSC :  उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने इस भर्ती के 85 आवेदन किए निरस्त

UPPSC : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने इस भर्ती के 85 आवेदन किए निरस्त

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्टाफ नर्स एलोपैथ (पुरुष/महिला) परीक्षा 2023 के लिए आवेदन करने वाले 85 अभ्यर्थियों का आवेदन निरस्त कर दिया है। आयोग ने रोल नंबर के साथ आवेदन निरस्त करने का कारण वेबसाइट पर अपलोड किया है। मुख्य परीक्षा 28 जुलाई को प्रस्तावित है। पुरुष वर्ग में 17 और महिला वर्ग में 68 आवेदन निरस्त हुए हैं। 14 अभ्यर्थियों ने मुख्य परीक्षा के आवेदन पत्र संलग्न नहीं किया है तो दस अभ्यर्थियों ने मुख्य परीक्षा के आवेदन पर हस्ताक्षर ही नहीं किया। 15 अभ्यर्थियों ने मुख्य परीक्षा के आवेदन पत्र के साथ कोई शैक्षणिक अभिलेख संलग्न नहीं किया। इसी प्रकार अन्य कमियों के आधार पर आवेदन निरस्त हुए हैं। आयोग के उपसचिव वीरेन्द्रमणि त्रिपाठी के अनुसार यदि निरस्तीकरण के संबंध में कोई आपत्ति है तो 21 जुलाई की शाम पांच बजे तक आयोग कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।प्राथमिक शिक्षक भर्ती में बीएड को शामिल करेंप्रयागराज। संयुक्त बीएड संयुक्त मोर्चा ने जिला प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजकर बीएड को प्राथमिक शिक्षक भर्ती में शामिल करने की मांग की। साथ ही बीएड अभ्यर्थियों को छह महीने का अनिवार्य ब्रिज कोर्स कराने का भी अनुरोध किया। 

2024-07-16 07:37:43

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan