UPPSC : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की इस भर्ती में 411 वैकेंसी में से 360 पद रह गए खाली

UPPSC : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की इस भर्ती में 411 वैकेंसी में से 360 पद रह गए खाली

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के तहत चिकित्साधिकारी ग्रेड-2 जनरल सर्जन के 411 पदों पर सीधी भर्ती का परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया। सिर्फ 51 पदों पर ही चयन हो सका है। योग्य अभ्यर्थी न मिलने के कारण 360 पद खाली रह गए। खास बात यह है कि जिन 51 पदों पर चयन हुआ है, वो सभी पद अनारक्षित श्रेणी के हैं, आरक्षित श्रेणी के एक पद के लिए कोई योग्य अभ्यर्थी नहीं मिला। 411 पदों में 338 पद जनरल सर्जन और न्यूरो सर्जन तथा 73 पद प्लास्टिक सर्जन एवं गैस्ट्रो सर्जन के हैं। इनमें से 62 पद अनारक्षित, 188 पद अन्य पिछड़ा वर्ग, 130 पद अनुसूचित जाति, 11 अनुसूचित जनजाति और 40 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित थे। इन पदों पर भर्ती के लिए 27 व 28 जून को हुए इंटरव्यू के आधार पर इनमें से अनारक्षित श्रेणी के केवल 51 अभ्यर्थियों को चयनित घोषित किया गया है। आयोग के उप सचिव विवेक कुमार श्रीवास्तव के अनुसार अभ्यर्थी उपलब्ध न होने के कारण बाकी 360 पद खाली रह गए। इस पर पुनर्विज्ञापन की संस्तुति की गई है। श्रेष्ठताक्रम में जारी किए गए परिणाम में देवेश शर्मा, अजहरूद्दीन आकाश गुप्ता समेत अन्य 51 का चयन हुआ।पीसीएस-जे-2022 की कॉपी बदलने के मामले में तत्कालीन परीक्षा नियंत्रक पर भी कार्रवाई की तैयारीउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की पीसीएस-जे-2022 मुख्य परीक्षा में कॉपी बदलने के मामले में अब तत्कालीन परीक्षा नियंत्रक के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी है। इस पूरे मामले में आयोग का मानना है कि मानवीय भूल से ऐसा हुआ है, इससे न तो किसी प्रकार की गोपनीयता भंग हुई है और न ही कोई आपराधिक कदाचार हुआ है। यह काम तीन ऐसी अनुभवी महिलाओं के जिम्मे था, जो लंबे समय से यही काम कर रही हैं। बता दें कि आयोग ने इस मामले में तीन जिम्मेदार लोगों को निलंबित करते हुए एक उप सचिव के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की है जबकि एक सेवानिवृत्त सहायक समीक्षा अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्र लिखा गया है।

2024-07-03 07:50:50

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan