UPPSC : सीधी भर्ती के लिए इंटरव्यू मई के चौथे सप्ताह से संभावित, इस वैकेंसी के 17 व 18 मई को

UPPSC : सीधी भर्ती के लिए इंटरव्यू मई के चौथे सप्ताह से संभावित, इस वैकेंसी के 17 व 18 मई को

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में चिकित्साधिकारी ग्रेड-2 (विशेषज्ञ चिकित्सक) के 159 पदों पर सीधी भर्ती के लिए संभावित इंटरव्यू की सूचना गुरुवार को जारी कर दिया है। आयोग मई के चौथे सप्ताह में इंटरव्यू कराने जा रहा है। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग चिकित्साधिकारी ग्रेड-2 (स्तर-2) साइकियाट्रिस्ट के 37 पदों, चिकित्साधिकारी ग्रेड-2 (स्तर-2) रेडियोलॉजिस्ट के 70 पदों और चिकित्साधिकारी ग्रेड-2 (स्तर-2) डर्मेटोलॉजिस्ट के 52 पदों के लिए इंटरव्यू मई के चौथे सप्ताह में होगा।चिकित्साधिकारी भर्ती के लिए साक्षात्कार 17 व 18 मई कोयूपीपीएससी ने चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में चिकित्साधिकारी के 262 पदों पर सीधी भर्ती के साक्षात्कार के लिए बुधवार को नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आयोग के संयुक्त सचिव विनोद कुमार सिंह की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, पांच प्रकार की भर्तियों के लिए 17 व 18 मई को इंटरव्यू होगा।आयोग की ओर से जारी सूचना के अनुसार, चिकित्साधिकारी ग्रेड-2 (स्तर-2) कार्डियोलॉजिस्ट के 134 पदों, चिकित्साधिकारी ग्रेड-2 (स्तर-2) सर्जन, के 19 पदों, चिकित्साधिकारी ग्रेड-2 फॉरेंसिक स्पेशियलिस्ट के 57 पदों के लिए 17 मई को इंटरव्यू होगा। वहीं, चिकित्साधिकारी ग्रेड-2 गेस्ट्रो सर्जन के दो पदों और चिकित्साधिकारी ग्रेड-2 प्लास्टिक सर्जन के 50 पदों पर भर्ती के लिए 18 मई के साक्षात्कार होगाUPPSC : RO ARO पेपर लीक के बाद भर्ती परीक्षाओं में होंगे ये 6 बड़े बदलावविभागीय परीक्षाएं-2024 के लिए करें आवेदनप्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने विभागीय परीक्षाएं-2024 के लिए नया आवेदन मांगा है। आवेदन की अंतिम तिथि 10 जून है। इस बार आयोग ने उत्तर प्रदेश एवं पंचायत लेखा परीक्षा सेवा के अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, वन विभाग के अधिकारी, सिंचाई विभाग के अधिकारी, स्टाम्प और निबंधन विभाग के अधिकारी, सहकारिता विभाग के अधिकारी, गन्ना विकास विभाग के अधिकारी, राज्य रोजगार सेवा के अधिकारी और राज्य प्रशिक्षण सेवा के अधिकारी की विभागीय परीक्षाओं के लिए आवेदन मांगे हैं। परीक्षा नियंत्रक हर्षदेव पांडेय के अनुसार, परीक्षा में शामिल होने वाले कार्मिकों को अपने आवेदन पत्र डाउनलोड कर संबंधित विभाग के सक्षम अधिकारी से अग्रसारित कराके 10 जून तक आयोग कार्यालय को स्पीड पोस्ट कराना है।विभागीय परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारीप्रयागराज, कार्यालय संवाददाता । उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश शासन के अधीन विभिन्न विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों की विभागीय परीक्षाएं-2023 का परिणाम जारी कर दिया। आयोग ने 27 अक्तूबर से छह नवंबर 2023 तक विभागीय परीक्षाएं कराई थीं। इसके तहत आयोग ने तहसीलदार, नायब तहसीलदार, वन विभाग के अधिकारी, सिंचाई विभाग के अधिकारी, स्टाम्प और रजिस्ट्रेशन विभाग के उपनिबंधक, सहकारिता विभाग के अधिकारी और राज्य प्रशिक्षण सेवा के अधिकारी के लिए विभागीय परीक्षाएं कराई थीं। आयोग ने इन सभी का परिणाम जारी कर दिया है, जिसमें परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अधिकारी एवं जिलों का नाम और जिन विषयों में वे उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं, उनके नाम शामिल हैं।

2024-05-10 07:28:13

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan