
UPPSC स्टाफ नर्स आयुर्वेद की परीक्षाएं 8 सितंबर को , uppsc.up.nic.in से डाउनलोड करें प्रवेश-पत्र
UPPSC Staff Nurse Admit Card 2024 : उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीपीएससी) ने स्टाफ नर्स आयुर्वेद(महिला पुरुष) और स्टाफ नर्स यूनानी(महिला/पुरुष) की प्रारंभिक परीक्षाओं का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। पीपीएसी नर्स एग्जाम 8 सितंबर 2024 को लखनऊ में बने दो परीक्षा केद्रों पर दो पाली आयोजित कराई जाएंगी। अभ्यर्थी अपने ओटीआर नंबर से प्रवेश पत्र और अनुदेश डाउनलोड कर सकेंगे। एग्जाम के पहले शिफ्ट की टाइमिंग 9:00 बजे से लेकर दोपहर 12:00 पीएम तक रहेगी और दूसरे शिफ्ट की टाइमिंग दोपहर 3:30 पीएम से लेकर शाम 5:30 पीएम पर समाप्त होगी।यूपीपीएस नर्स एग्जाम 2024 रिक्रूटमेंट के जरिए 327 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इसमें स्टाफ नर्स आयुर्वेद(पुरुष) के लिए 48 पद, स्टाफ नर्स(महिला) के लिए 252 पद और स्टाफ नर्स यूनानी(पुरुष) के लिए 2 पद शामिल हैं। अभ्यार्थी यूपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in से आसान स्टेप्स में अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को ओटीआर नंबर,जन्म की तारीख,जेंडर और वेरीफिकेशन कोड डालना होगा।राजस्थान CET 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन कल से शुरू,पढ़ें लास्ट डेट समेत सभी डिटेल्सस्टेप 1 : यूपीपीएससी की ऑफिशियल साइट uppsc.up.nic.in पर विजिट करें।स्टेप 2 : रिक्रूटमेंट डैशबोर्ड में एडमिट कार्ड की लिंक पर क्लिक करेंस्टेप 3 : स्टाफ नर्स (आयुर्वेद और यूनानी ) एग्जाम 2024 की लिंक पर क्लिक करेंस्टेप 4 : अब अपने पोस्ट के अनुसार एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें।स्टेप 5: एडमिट कार्ड में दिए गए डिटेल्स को पढ़ने के बाद एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल लें।अभ्यार्थियों को परीक्षा केंद्र पर सही समय पर दो पासपोर्ट साइज फोटो,आईडी प्रूफ और उसका प्रिंट आउट लेकर आना होगा। इसके साथ ही एग्जाम सेंटर पर परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पूर्व प्रवेश दिया जाएगा। एग्जाम शुरू होने के 45 मिनट पहले ही प्रवेश बंद कर दिया जाएगा।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan