UPPSC RO/ARO Exam: यूपीपीएससी आरओ/एआरओ परीक्षा पैटर्न में बदलाव, जानें डिटेल्स

UPPSC RO/ARO Exam: यूपीपीएससी आरओ/एआरओ परीक्षा पैटर्न में बदलाव, जानें डिटेल्स

UPPSC RO/ARO Prelims exam scheme changed : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा समीक्षा अधिकारी (RO)/सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) परीक्षा की योजना में बड़ा बदलाव किया है। अब समीक्षा अधिकारी (RO)/सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) परीक्षा का एक ही प्रश्नपत्र होगा।पहले जनरल स्टडी और हिन्दी के दो अलग-अलग प्रश्नपत्र होते थे। लेकिन ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर यह जानकारी दी गई है कि अब से एक ही प्रश्नपत्र में 200 प्रश्न पूछे जाएंगे। जिनमें से 160 प्रश्नपत्र सामान्य अध्ययन विषय से होंगे और बाकी के बचे 40 प्रश्न हिन्दी विषय से पूछे जाएंगे।प्रत्येक प्रश्न के लिए उम्मीदवारों को एक अंक दिया जाएगा। परीक्षा का अधिकतम अंक 200 होगा। परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 3 घंटे का समय दिया जाएगा। परीक्षा में उम्मीदवारों से ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाएंगे।मेंस परीक्षा योजना में आयोग द्वारा किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है।ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंकपहले प्रीलिम्स परीक्षा स्कीम-पहले दो पेपर होते थे। पहला पेपर सामान्य ज्ञान का होता था, जिसमें 140 प्रश्न पूछे जाते थे। सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप के होते थे। जिसके लिए 2 घंटे का समय मिलता था। इसके बाद पेपर 2 सामान्य हिन्दी का होता था, जिसमें 60 प्रश्न पूछे जाते थे। जिनका कुल अंक 60 होता था। सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप के होते थे।ज्यादा जानकरी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।आयोग की ओर से 11 फरवरी को सुबह 930 से 1130 बजे की पहली पाली में सामान्य अध्ययन और 230 से 330 बजे की दूसरी पाली में सामान्य हिन्दी की परीक्षा कराई गई थी। हालांकि परीक्षा के बाद पेपर लीक को लेकर हुए हंगामे के बाद आयोग को परीक्षा निरस्त करनी पड़ गई थी। 

2024-09-30 19:28:58

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan