UPPSC RO-ARO Exam : केन्द्र पहुंचने से पहले लीक हुआ था पर्चा

UPPSC RO-ARO Exam : केन्द्र पहुंचने से पहले लीक हुआ था पर्चा

UPPSC RO-ARO Exam : समीक्षा अधिकारी (आरओ)और सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) का पर्चा प्रिन्टिंग प्रेस से निकला, फिर ट्रेजरी पहुंचा और फिर परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचाया गया। पड़ताल में एसटीएफ को कुछ ऐसे साक्ष्य मिल रहे हैं जिससे परीक्षा केन्द्र पहुंचने से पहले ही पर्चा लीक होने की बात सामने आ रही है। एसटीएफ को अब लोक सेवा आयोग से दी जाने वाली जानकारी का इंतजार है। अभी पर्चा छपने से लेकर केन्द्र तक बंटने के बीच के कई जरूरी तथ्य एसटीएफ को आयोग ने उपलब्ध नहीं कराये हैं। एसटीएफ के मुताबिक पर्चा परीक्षा केन्द्रों पर सुबह सात बजे पहुंचना था। पर्चा सात बजे से पहले ही लीक हो कर व्हाटसएप के जरिये अभ्यर्थियों तक पहुंच गया था।सिपाही भर्ती पेपर लीक में फरार राजीव की तलाश :सिपाही भर्ती और समीक्षा अधिकारी भर्ती परीक्षा में पर्चा लीक कराने में सबसे अहम कड़ी राजीव नयन मिश्र था। दोनों भर्ती परीक्षाओं में पर्चा लीक कराने वाले गिरोह ने बर्खास्त सिपाही और स्कूल मैनेजर के साथ राजीव को सबसे आगे रखा। राजीव ने पर्चा लीक कराने के लिये लखनऊ से मेरठ तक सेटिंग की। एसटीएफ की तीन टीमें उसे ढूंढ़ रही हैं। अभ्यर्थी संपर्क में थे:बताया जा रहा है कि आरोपी राजीव के संपर्क में कई अभ्यर्थी थे। पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुट गई है। आपको बता दें कि यूपीपीएससी आरओ/एआरओ भर्ती परीक्षा 11 फरवरी 2024 को राज्यभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में हुई थी। परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद अभ्यर्थियों ने कई दिनों तक प्रयागराज में आयोग कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया था जिसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने परीक्षा को रद्द करने का आदेश दिया था। यूपीपीएससी ने नोटिस जारी कर कहा है कि स्थगित हुई परीक्षाओं का संशोधित कार्यक्रम जल्द ही जारी किया जाएगा। 

2024-03-18 09:12:05

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan