UPPSC PCS प्री और RO ARO प्री परीक्षा दो दिन होने का विरोध तेज, अभ्यर्थी उठा रहे ये सवाल

UPPSC PCS प्री और RO ARO प्री परीक्षा दो दिन होने का विरोध तेज, अभ्यर्थी उठा रहे ये सवाल

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस प्री-2024 और आरओ-एआरओ प्री 2023 की परीक्षा दो दिन में आयोजित किए जाने को लेकर अभ्यर्थियों ने विरोध शुरू कर दिया है। पूर्व की भांति परीक्षा आयोजित किए जाने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने गुरुवार को डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को और उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष को ज्ञापन भेजा है। सूत्रों की मानें तो पर्याप्त संख्या में परीक्षा केंद्र उपलब्ध न होने के कारण दो दिन परीक्षा कराने की तैयारी है। अभ्यर्थियों ने सवाल उठाया है कि एक दिन की परीक्षा दो दिन में कराई जाएगी तो प्रश्नपत्र भी अलग-अलग आएंगे और ऐसे में अभ्यर्थियों का एक समान मूल्यांकन कैसे हो सकेगा।अगर एक समान मूल्यांकन के लिए मानकीकरण किया जाता है तो इसकी आड़ में भ्रष्टाचार की आशंका बनी रहेगी। अभ्यर्थियों को न्यायालय की शरण में जाना पड़ेगा और इसकी वजह से परीक्षाएं विलंबित होंगी। प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति के मीडिया प्रभारी प्रशांत पांडेय ने कहा कि पूर्व में भर्ती संस्थाओं ने जिन परीक्षाओं का मानकीकरण किया है, उनमें से अधिकतम परीक्षाएं विवादों के घेरे में रहीं हैं। ऐसे में परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी की प्रबल आंशका है।नई शिक्षक भर्ती की मांग लेकर नए आयोग पर आठ घंटे गरजे युवाअभ्यर्थियों ने गुरुवार को एलनगंज स्थित उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग का प्रदेशभर के सैकड़ों युवाओं ने घेराव करते हुए आठ घंटे प्रदर्शन किया। टीईटी पास डीएलएड महिला अभ्यर्थियों ने नई प्राथमिक शिक्षक भर्ती की मांग की। आयोग के बाहर पुलिस फोर्स लगा दी गई। आयोग की अध्यक्ष ने अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। उनको बताया कि संबंधित विभाग और शासन को पत्र भेजकर रिक्त पदों का अधियाचन मांगा है। अधियाचन मिलते ही भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। शाम को पुलिस के हस्तक्षेप करने के बाद अभ्यर्थी हटे। इसके बाद अभ्यर्थियों ने धरना समाप्त कर दिया।युवा मंच अध्यक्ष अनिल सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ को एक्स पर पोस्ट कर तत्काल प्राथमिक शिक्षक भर्ती विज्ञापन जारी करने का मुद्दा उठाया है। अनिल सिंह ने बताया कि प्राथमिक विद्यालयों में स्वीकृत पद 417886 के सापेक्ष 85152 पद रिक्त हैं। उच्च प्राथमिक विद्यालयों में स्वीकृत पद 162198 में से 41338 पद रिक्त हैं। इस तरह परिषदीय विद्यालयों में कुल रिक्त पद 126490 हैं।

2024-09-20 08:48:55

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan