UPPSC PCS Mains Cut Off : यूपी पीसीएस मेंस में ईडब्ल्यूएस का था सर्वाधिक कटऑफ

UPPSC PCS Mains Cut Off : यूपी पीसीएस मेंस में ईडब्ल्यूएस का था सर्वाधिक कटऑफ

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की ओर से आयोजित सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा (पीसीएस) 2023 की मुख्य परीक्षा में आर्थिक रूप से कमजोर (ईडब्ल्यूएस) अभ्यर्थियों का कटऑफ सबसे अधिक था। आयोग ने एक अभ्यर्थी को आरटीआई में 30 मई को श्रेणीवार कटऑफ अंक की सूचना दी है। जनसूचना अधिकारी दुर्गेश कुमार सिंह के अनुसार, पीसीएस-2023 की मुख्य परीक्षा में न्यूनतम 750 अंक पाने वाले ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था।वहीं, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) में 738 या अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थी ही इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किए गए थे। अनारक्षित वर्ग में न्यूनतम 734 अंक पाने वाले अभ्यर्थी साक्षात्कार में शामिल हुए। अनुसूचित जाति वर्ग में 703 या अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में शामिल होने का मौका मिला था। गौरतलब है कि आयोग ने 23 जनवरी को पीसीएस 2023 का अंतिम परिणाम घोषित किया था। इसमें 253 पदों के सापेक्ष 251 का चयन हुआ था। 14 मई 2023 को आयोजित प्रारंभिक परीक्षा में कुल पंजीकृत 5,65,459 अभ्यर्थियों में से 3,45,022 शामिल हुए थे। 

2024-06-09 05:47:03

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan