
UPPSC ने PCS जे मुख्य परीक्षा 2022 की 50 कॉपियों में गड़बड़ी मानी, अब सात अभ्यर्थी बाहर होंगे, छह नए आएंगे
पीसीएस जे मुख्य परीक्षा 2022 की 50 उत्तरपुस्तिकाओं में गड़बड़ी की बात स्वीकार करने के बाद सोमवार को लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष की ओर से हाईकोर्ट में हलफनामा दाखिल किया गया। हलफनामे में पिछली सुनवाई पर कोर्ट द्वारा मांगी गई जानकारी उपलब्ध कराई गई। आयोग ने एक सील बंद रिपोर्ट भी कोर्ट में प्रस्तुत की।लोक सेवा आयोग का पक्ष रख रहे वरिष्ठ अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि उत्तर पुस्तिकाओं में संशोधन के बाद जो मेरिट बनेगी उसमें पूर्व में चयनित सात अभ्यर्थी मेरिट लिस्ट से बाहर हो जाएंगे और छह नए अभ्यर्थी शामिल होंगे। उनको साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। वहीं याची श्रवण पांडेय का पक्ष रख रहे वरिष्ठ अधिवक्ता एसएफए ऩकवी ने हिंदी की उत्तरपुस्तिका में कम अंक मिलने की बात कही। याची की ओर से भी हलफनामा दाखिल किया गया। कोर्ट ने आयोग को सम्पूरक हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया है। मामले की सुनवाई 12 जुलाई को होगी।एक विषय के लिए मिले महज पांच मिनटछह विषयों की कॉपियां देखने के लिए निर्धारित अधिकतम 30 मिनट के वक्त को अभ्यर्थियों ने कम बताया। इनका कहना है कि एक विषय की कॉपी देखने के लिए उन्हें महज पांच मिनट का समय ही मिल सका। ऐसे में वे कॉपियों को सरसरी नजर से ही देख पाए। अभ्यर्थियों ने कॉपियों के अवलोकन का समय बढ़ाने की मांग की
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan