UPPSC : झटका, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने इस भर्ती के पद 300 से घटाकर 180 किए

UPPSC : झटका, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने इस भर्ती के पद 300 से घटाकर 180 किए

स्टाफ नर्स आयुर्वेद (महिला/पुरुष) के लिए रविवार को होने जा रही लिखित परीक्षा में पदों की संख्या 300 से घटकर 180 हो गई है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक हर्षदेव पांडेय की ओर से शुक्रवार को इस संबंध में विज्ञप्ति जारी की गई। आयोग ने चार सितंबर 2023 को 300 पदों (महिला 252 व पुरुष 48) पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया था। इस बीच हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में दायर याचिका में 11 अक्टूबर 2023 को विज्ञापन पर रोक लगा दी गई। इसके बाद शासन की ओर से 13 मार्च और 20 जून को कुल 180 रिक्तियों का संशोधित अधियाचन आयोग को भेजते हुए 180 पदों पर चयन की अपेक्षा की गई है। ऐसे में पूर्व में विज्ञापित 300 पदों के स्थान पर 180 पदों पर चयन के लिए रविवार को लिखित परीक्षा कराई जाएगी।180 पदों में महिला वर्ग के 162 (64 अनारक्षित, 34 अनुसूचित जाति, 04 अनुसूचित जनजाति, 44 ओबीसी, 16 ईडब्ल्यूएस) जबकि पुरुष वर्ग के 18 (08 अनारक्षित, 04 अनुसूचित जाति, 00 अनुसूचित जनजाति, 05 ओबीसी, 01 ईडब्ल्यूएस) पद शामिल हैं। रविवार को प्रारंभिक परीक्षा लखनऊ में बने केंद्रों पर दो पालियों सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक और 330 से 430 बजे तक होगी।चयनितों को पे-लेवल 7 के तहत 44,900 रुपये से 1,42,400 रुपये तक वेतन मिलेगा।यूपीपीएससी स्टाफ नर्स आयुर्वेद 2023 चयन प्रक्रियाप्रारंभिक परीक्षा (वस्तुनिष्ठ प्रकार)मुख्य (लिखित) परीक्षादस्तावेज़ सत्यापनमेडिकल फिटनेस टेस्ट

2024-09-07 07:42:22

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan