
UPPSC : एक ही परीक्षा के प्रश्न पत्र अब अलग-अलग प्रेस में छपेंगे, 5 घंटे पहले होगा पेपर पर अंतिम फैसला
UPPSC Recruitment Exam : भर्ती परीक्षाओं को पेपर लीक से बचाने के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) अब नया प्रयोग करने जा रहा है। अब एक ही भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्र अलग-अलग प्रेस से छपवाने की तैयारी है। सूत्रों की मानें तो आयोग एक परीक्षा के प्रत्येक सेट के प्रश्न पत्र अलग-अलग छपवाने पर मंथन कर रहा है। शासन की ओर से जारी आदेश के अनुसार कौन सा पेपर सेट प्रयोग किया जाएगा इसका निर्णय आयोग परीक्षा से पांच घंटे पहले करेगा। प्रत्येक सेट में मल्टीपल सीरीज के प्रश्नपत्र तैयार किए जाएंगे तथा हर सीरीज के अंतर्गत प्रश्न अलग-अलग क्रमांक पर होंगे, जिससे नकल की संभावना से बचा जा सके। जारी शासनादेश के मुताबिक किसी भर्ती में पांच लाख से अधिक अभ्यर्थी होने पर दो पालियों में परीक्षा आयोजित की जाए। यदि पांच लाख से कम अभ्यर्थी हों तो आयोग एक पाली में परीक्षा करा सकते हैं। हालांकि आदेश में यह भी कहा गया है कि पीसीएस एक विशिष्ट परीक्षा है।UPPSC : 2018 से कर रही हूं तैयारी, अंग्रेजी में कम अंक मिलने से नहीं हुआ चयन, छात्रा ने लगाया कॉपी में हेरफेर का आरोपबहुविकल्पीय नहीं ऑनलाइन हो परीक्षाउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से बहुविकल्पीय आधार पर आयोजित होने वाली परीक्षाओं को ऑनलाइन मोड में कराया जाए, जिससे परीक्षा को सुचिता पूर्ण संपन्न कराने में मदद मिले। यह मांग प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति के मीडिया प्रभारी प्रशान्त पांडेय ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर की है। यह भी मांग की है कि किसी भी भर्ती परीक्षा के लिए भर्ती संस्था के मुख्यालय में कमांड सेंटर बनाया जाए, जहां पर समस्त परीक्षा केन्द्रों के लाइव सीसीटीवी रिकॉर्डिंग का एक्सेस हो। ऐसा प्रयोग पूर्व में बिहार लोक सेवा आयोग ने किया है। परीक्षा केंद्र प् शहरी क्षेत्र के सरकारी विद्यालय व प्रथम श्रेणी के विद्यालयों को ही बनाया जाए। यह भी मांग की है कि भर्ती परीक्षाओं की गोपनीयता और सुचिता को ध्यान में रखते हुए सभी प्रश्नपत्रों की छपाई सरकारी प्रेस में होनी चाहिए न कि निजी प्रिंटिंग प्रेस में।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan