
UPPSC APS : यूपी एपीएस भर्ती के 5889 अभ्यर्थियों का टाइप टेस्ट 28 जून से, एडमिट कार्ड जारी
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने अपर निजी सचिव (एपीएस) भर्ती 2023 के तहत दूसरे चरण में हिंदी आशुलिपि (शॉर्ट हैंड) एवं हिंदी टाइप टेस्ट के लिए अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र बुधवार को वेबसाइट पर जारी कर दिए। 28 जून से 18 जुलाई तक दो सत्रों सुबह नौ से 12:30 और दोपहर दो से 5:30 बजे तक राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज लखनऊ में आयोजित द्वितीय चरण में 5,889 अभ्यर्थी शामिल होंगे।परीक्षा नियंत्रक हर्ष देव पांडेय ने अभ्यर्थियों को अपने ओटीआर नंबर के आधार पर प्रवेश पत्र, अटेंडेंस शीट एवं अनुदेश डाउनलोड कर परीक्षा केंद्र पर नियत तिथि एवं समय पर दो फोटो एवं आईडी प्रूफ की मूल एवं छायाप्रति के साथ उपस्थित होने की सलाह दी है। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में परीक्षा शुरू होने से डेढ़ घंटा पहले प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा शुरू होने से 45 मिनट पहले प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। 328 पदों के लिए सात जनवरी को आयोजित पहले चरण की परीक्षा में कुल पंजीकृत 1,07,750 अभ्यर्थियों में से 53,943 (50.06%) उपस्थित रहे। इससे पहले आयोग ने 2013 में एपीएस के 176 पदों पर भर्ती निकाली थी।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan