
UPPRPB Constable Exam 2024 : यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर आउट करने वाले 6 और गिरफ्तार
UPPRPB Constable Exam 2024 : यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में अब सैकड़ों लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। एसटीएफ मेरठ यूनिट ने यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक कराने वाले 6 और आरोपियों की मेरठ से गिरफ्तार किया है। इनके पास से 18 फरवरी को द्वितीय पाली में होने वाला प्रश्नपत्र बरामद किया गया है। चार आरोपी अभी फरार हैं और इनकी तलाश जारी है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि पेपर हरियाणा से लीक हुआ। पेपर लीक मामले में अभी तक एसटीएफ ने कुल 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।एसटीएफ मेरठ यूनिट ने कंकरखेड़ा इलाके से इन छह आरोपियों की धरपकड़ बुधवार को की। आरोपियों की पहचान दीपक निवासी कंकरखेड़ा, बिट्टू निवासी सरधना, प्रवीण निवासी कंकरखेड़ा, रोहित निवासी टीपीनगर, नवीन निवासी शोभापुर और साहिल निवासी कंकरखेड़ा के रूप में हुई है। आरोपियों के व्हाट्सएप पर 18 फरवरी को होने वाला पेपर 17 फरवरी को ही आ गया था। आरोपियों ने खुलासा किया कि हरियाणा के एक युवक ने पेपर दिया था। इसके बाद इन लोगों ने 8 से 10 लाख रुपये में यह पेपर अभ्यर्थियों को दिए। गिरफ्तार छह आरोपियों में से दो दीपक और साहिल अभ्यर्थी हैं और इसी पेपर से परीक्षा दी थी। जिनके पास पेपर सबसे पहले आया, उनकी पहचान प्रवेश, गुलजार, आसिफ और गौरव के रूप में हुई है। ये चारों आरोपी फरार हैं। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ कंकरखेड़ा थाने में एसटीएफ इंस्पेक्टर की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है।हरियाणा से लीक हुआ था पेपरएसटीएफ ने खुलासा किया कि यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर हरियाणा से ही आउट कराया गया था। अभी तक जिन भी आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है, सभी से हरियाणा का कनेक्शन सामने आया है। इन लोगों को व्हाट्सएप पर पेपर भेजा गया और रकम कैश में ली गई। एसटीएफ टीम हरियाणा में डेरा डाले है।ऐसे जोड़ीं पेपर लीक की कड़ियांयूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का 18 फरवरी 2024 को होने वाला पेपर 17 फरवरी को ही लीक हो गया था। पूछताछ में पता चला कि 17 तारीख को प्रवेश प्रधान निवासी चांदना सरधना को हरियाणा से पेपर व्हाट्सएप पर भेजा गया था। इसके बाद प्रवेश ने पेपर को गुलजार निवासी खड़ौली, आसिफ निवासी कल्याणपुर, गुलजार निवासी आलमगीरपुर रोहटा को दिया था। प्रवेश प्रधान ने रोहित उर्फ ललित को भी पेपर दिया। रोहित से यह दीपू उर्फ दीपक और बिट्टू सिंह तक पहुंचा।पेपर आउट कराने का ठेका लेते हैं ये आरोपीएसटीएफ ने खुलासा किया कि दीपक, बिट्टू, प्रवेश प्रधान, आसिफ, मोनू और गुलजार भर्ती परीक्षाओं के दौरान पेपर आउट कराने का ठेका लेते हैं। प्रवीण, रोहित उर्फ ललित, नवीन कुमार, साहिल, डब्बू और गौरव अभ्यर्थी उपलब्ध कराते थे। इन लोगों ने अभ्यर्थियों को पेपर देने के नाम पर 8 से 10 लाख रुपये वसूले थे।ये आरोपी गिरफ्तार:1. दीप उर्फ दीपक निवासी पठानपुरा, मेरठ।2. बिट्टू निवासी अलीपुर, सरधना।3. प्रवीण निवासी नंगलाताशी, कंकरखेड़ा, मेरठ।4. रोहित उर्फ ललित निवासी गोलाबढ़, टीपीनगर मेरठ।5. नवीन कुमार निवासी शोभापुर, मेरठ।6. साहिल शोभापुर कंकरखेड़ा, मेरठ।ये आरोपी अभी फरार1. प्रवेश प्रधान निवासी चांदना सरधना।2. गुलजार निवासी खड़ौली कंकरखेड़ा।3. आसिफ निवासी कल्याणपुर रोहटा।4. गौरव निवासी आलमगीपुर रोहटा।ये किया गया बरामद:आरोपियों से आठ मोबाइल फोन, एक प्रश्नपत्र जो 18 फरवरी को हुई परीक्षा का था और इसकी उत्तरकुंजी भी बरामद हुई है। यह उत्तरकुंजी 18 को द्वितीय परीक्षा की है।पुलिस परीक्षा में सॉल्वर बैठाने के आरोपी की जमानत अर्जी निरस्तगोंडा के जिला जज प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने पुलिस भर्ती परीक्षा में जालसाजी करके अपनी जगह सॉल्वर को बैठाने के आरोपी विजय कुमार की जमानत अर्जी पर्याप्त आधार के अभाव में निरस्त कर दी है। जिला शासकीय अधिवक्ता बसंत शुक्ला के अनुसार थाना खरगूपुर रामलाल पुरवा इमिलिया निवासी विजय कुमार के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इसके मुताबिक बीते 18 फरवरी को पुलिस भर्ती परीक्षा आरपी आदर्श इंटर कालेज मनकापुर में चल रही थी। प्रथम पाली की परीक्षा में आरोपी विजय कुमार आधार कार्ड में कूट रचना करके मधुबनी बिहार के सॉल्वर विकास कुमार से परीक्षा दिलवा रहा था। संदिग्ध होने पर बायोमेट्रिक कराया गया तो वह मिसमैच हो गया। इस पर उसे पकड़ लिया गया। जांच के दौरान मामले का खुलासा हुआ। अदालत ने अभियोजन व बचाव पक्ष के अधिवक्ताओं की दलीलों को सुनने के बाद जमानत के लिए पर्याप्त आधार न होने पर आरोपी विजय कुमार जमानत अर्जी निरस्त कर दी है।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan