UPP UP Police भर्ती का पेपर अच्छा नहीं हुआ? उत्तराखंड पुलिस में भी है SI बनने का मौका, आज लास्ट डेट, सीधे DSP बनने का भी चांस

UPP UP Police भर्ती का पेपर अच्छा नहीं हुआ? उत्तराखंड पुलिस में भी है SI बनने का मौका, आज लास्ट डेट, सीधे DSP बनने का भी चांस

UKPSC Uttarakhand SI vacancy 2024 : अगर आपका यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती ( UP Police Constable Exam ) का पेपर अच्छा नहीं हुआ और आपकी शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएशन है, तो आपके लिए उत्तराखंड पुलिस में सब इंस्पेक्टर बनने का अच्छा है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने गृह विभाग के अंतर्गत एसआई (उपनिरीक्षक) स्तर के 222 पदों पर भर्ती हुई है। इसमें नागरिक पुलिस-एलआईयू में एसआई, अग्निशमन में द्वितीय अधिकारी और पीएसी-आरबीआई में गुल्मनायक पद शामिल हैं। लेकिन इस भर्ती के आवेदन सिर्फ आज 20 फरवरी तक ही किया जा सकता है। इस भर्ती में पहले फिजिकल टेस्ट होगा। फिजिकल टेस्ट क्वालिफाइंग होगा। इसमें पास होने वाले उम्मीदवारों को ही लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। लिखित परीक्षा के प्राप्तांक के आधार पर ही मेरिट बनेगी। एनसीसी के बी व सी सर्टिफिकेट एवं प्रादेशिक सेना में दो वर्ष का अनुभव रखने वालों को प्रेफरेंस मिलेगा। ये अधिमानी अर्हताएं हैं।उपनिरीक्षक (नागरिक पुलिस एवं अभिसूचना) के 108 पद, गुल्म नायक पुरुष (पीएसी एवं आईआरबी) के 89 पद और द्वितीय अधिकारी महिला और पुरुष (अग्निशमन) के 25 पदों के लिए अर्हता रखने वाले युवा आवेदन कर सकते हैं।योग्यता - एसआई और गुल्मनायक पदों के लिए किसी भी विषय से ग्रेजुएट युवा आवेदन कर सकते हैं। वहीं अग्निशमन में द्वितीय अधिकारी के लिए साइंस साइड से ग्रेजुएशन वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। साथ ही छह माह का कंप्यूटर कोर्स होना भी जरूरी है।सभी पदों के लिये आयु सीमा - 18 वर्ष से 28 वर्ष।राज्य सरकार के नियमों के मुताबिक अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी।परीक्षा के लिए शारीरिक मानक परीक्षा एवं लिखित परीक्षा (वस्तुनिष्ठ) का आयोजन प्रदेश के 13 परीक्षा केद्रों पर किया जाएगा। आयोग की वेबसाइट पर विस्तृत जानकारी एवं नोटिफिकेशन जारी किया गया है।नोटिफिकेशन के लिए क्लिक करें।सब इंस्पेक्टर भर्ती का नोटिफिकेशन डीएसपी भर्ती का नोटिफिकेशनDSP बनने का चांससब इंस्पेक्टर के अलावा उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने डीएसपी (पुलिस उपाधीक्षक - पुलिस दूरसंचार) के 4 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। इसके लिए 29 फरवरी 2024 तक आवेदन किया जा सकता है। योग्यता  - इलेक्ट्रॉनिक्स में एक अनिवार्य विषय के रूप में भौतिकी में परास्नातक उपाधि/वायरलैस कम्यूनिकेशन में एक अनिवार्य विषय के रूप में भौतिकी/अनुप्रयुक्त भौतिकी में परास्नातक उपाधियाभारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय या मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड कम्यूनिकेशन/इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड टेलीकम्यूनिकेशन/ इलैक्ट्रिकल इंजीनियरिंग/इनफॉरमेशन एण्ड कम्यूनिकेशनटेक्नोलॉजी/इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड इंस्ट्रूमेंटेशन/इलैक्ट्रिकल एण्ड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में स्नातक उपाधि।आयु सीमा- 21 से 35 वर्ष ।

2024-02-20 16:01:03

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan