
UPP Exam : लखनऊ में 81 केंद्रों पर होगी यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा, चलेंगी एक्स्ट्रा बसें, ओवर चार्जिंग पर सख्ती
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। एग्जाम 67 जिलों के 1174 केंद्रों पर होगा। परीक्षा के दौरान चप्पे चप्पे पर पुलिस प्रशासन के अफसरों की नजर रहेगी। शुक्रवार को मण्डलायुक्त डॉ. रोशन जैकब, पुलिस कमिश्नर, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, एडीएम प्रशासन डॉ. शुभी सिंह ने बैठक की। इस बार रेलवे, बस स्टेशन पर अभ्यर्थियों के लिए हेल्प डेस्क बनेगी। कमिश्नर ने खाने पीने वाली दुकानों पर रेट लिस्ट लगवाने का निर्देश दिया है। हेल्पडेस्क पर प्रवेश पत्र दिखाने पर परीक्षा संबंधित जानकारी और केंद्र की जियो टैग लोकेशन भी मुहैया कराई जाएगी।पुलिस भर्ती 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को होनी है। लखनऊ में इसके 81 सेंटर हैं। वाराणसी में 80 केंद्र बने हैं। मंडलायुक्त ने रेलवे स्टेशन पर भीड़ काबू करने को राजपत्रित अधिकारी की ड्यूटी लगाने को कहा। आरक्षी भर्ती के लिए एग्जाम सेंटरों की क्षमता भी जांचने को कहा है। सेंटरों का निरीक्षण नोडल अधिकारी से पुन: कराने को कहा गया है।चलेंगी अतिरिक्त बसें, एंबुलेंस मौजूद रहेंगीमंडलायुक्त ने परीक्षा के दिन बसें बढ़ाने और बस स्टॉप पर व्यवस्थित संचालन के निर्देश दिए। परिवहन और रेलवे को निर्देश दिया कि स्टेशनों और बस अड्डों पर लगे सभी कैमरे चेक कर क्रियाशील रखें। रेलवे स्टेशन और बस अड्डे पर एंबुलेंस की व्यवस्था भी की जाए। बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन और परीक्षा केंद्रों के आस पास खान पान की दुकानों पर रेट लिस्ट लगेगी। किसी भी प्रकार की ओवर चार्जिंग न होने पाएं। इसके साथ खाद्य सुरक्षा को निर्देश दिए कि बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन और परीक्षा केंद्रों के आस पास खान-पान की दुकानों पर फूड चेकिंग और सैंपलिंग कराई जाए।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan