
UPMSP UP Board 10th 12th Result 2024 : यूपी बोर्ड कर रहा मिलान का काम, अब इस डेट तक आएगा रिजल्ट
UPMSP UP Board Result 2024 date : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम 25 अप्रैल से पहले घोषित करने की तैयारी है। बोर्ड ने परिणाम तैयार करने का काम लगभग पूरा कर लिया है और अब मिलान कराया जा रहा है। जिस किसी परीक्षार्थी के अंक नहीं मिल रहे, उनके स्कूल से संपर्क कर चेक किया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार परिणाम दो सप्ताह में घोषित हो जाएंगे। इस साल बोर्ड के इतिहास में रिकॉर्ड सबसे कम समय 12 कार्यदिवसों में परीक्षा कराई गई थी। परीक्षा में 324008 परीक्षार्थी (हाईस्कूल 184986 व इंटर 139022) गैरहाजिर रहे। परीक्षा छोड़ने वालों की संख्या तीन सालों में सबसे कम थी।यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट का पिछले 5 सालों का ट्रेंडपिछले कुछ सालों से यूपी बोर्ड हाईस्कूल रिजल्ट और इंटर रिजल्ट साथ में ही घोषित किया जा रहा है। अगर ट्रेंड पर गौर करें तो इस साल भी यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट रिजल्ट एक ही दिन जारी किया जा सकता है। जानिए पिछले 5 सालों में कब जारी हुए थे यूपी बोर्ड रिजल्टसाल यूपी बोर्ड रिजल्ट डेट2019 27 अप्रैल2020 27 जून2021 31 जुलाई2022 18 जून2023 25 अप्रैलUP Board 10th 12th Result 2024: यूपी बोर्ड रिजल्ट का अलर्ट पाने के लिए यूं कराएं रजिस्ट्रेशन- www.livehindustan.com/career/results पर जाएं। - यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 पर क्लिक करें। - यूपी बोर्ड 10वीं के छात्र ' यूपी बोर्ड 10 वीं 2024 का रिजल्ट ' के लिंक पर क्लिक करें। और यूपी बोर्ड 12वीं के छात्र ' यूपी बोर्ड 12 वीं 2024 का रिजल्ट ' के लिंक पर क्लिक करें। - रिजल्ट रजिस्ट्रेशन का पेज खुलने पर स्टूडेंट्स अपना अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल, क्लास की डिटेल डालकर सब्मिट करें। इस तरह आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा। रिजल्ट जारी होने पर रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स को लाइव हिन्दुस्तान की तरफ से रिजल्ट का SMS भेजा जाएगा। उस SMS में दिए गए लिंक पर क्लिक कर स्टूडेंट्स सीधा अपना रोल नंबर डालकर रिजल्ट चेक कर सकेंगेआंकड़ों पर एक नजर- 2947311 परीक्षार्थी हाईस्कूल में थे- 2577997 विद्यार्थी इंटर में पंजीकृत थे- 8265 केंद्रों पर कराई गई परीक्षा- 311453 कक्ष निरीक्षकों ने की ड्यूटीडेडलाइन से एक दिन पहले पूरा हो गया था यूपी बोर्ड कॉपी चेकिंग का कामयूपी बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा की कॉपियां जांचने का कार्य 16 मार्च को शुरू हुआ था। इसे 31 मार्च तक पूरा किया जाना था। 31 मार्च की डेटलाइन तय की गई थी। लेकिन इसे एक दिन पहले 30 मार्च को ही संपन्न कर लिया गया। यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपियां रिकॉर्ड 12 कार्य दिवस में जांच ली गईं। बोर्ड परीक्षा की कॉपियां जांचने के लिए पूरे प्रदेश में कुल 259 केंद्र बनाए गए थे जिसमें से 13 मूल्यांकन केंद्र हाईस्कूल और इंटरमीडिएट दोनों के लिए थे। वहीं 131 मूल्यांकन केंद्र हाईस्कूल और 116 इंटरमीडिएट के लिए अलग-अलग बनाए गए थे।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan