
UP Police Constable Re Exam : यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए 37 परीक्षा केंद्रों को क्लीन चिट
यूपी पुलिस में सिपाही भर्ती परीक्षा निरस्त होने के बाद एक बार फिर से शासन ने परीक्षा कराने की तैयारी शुरू कर दी है। इस बार परीक्षा केंद्रों पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। सिर्फ सरकारी कॉलेज में ही परीक्षा कराने का प्रस्ताव है। प्रयागराज समेत अन्य जिलों में कॉलेज चिह्नित करके उसका सत्यापन कराया जा रहा है। पुलिस के अलावा एलआईयू से भी रिपोर्ट मांगी गई है। अभी तक प्रयागराज में 37 परीक्षा केंद्रों को क्लीन चिट मिली है। परीक्षा की शुचिता भंग करने में कई बार प्रयागराज का नाम शामिल रहा। आरओ-एआरओ भर्ती परीक्षा का पेपर बिशप जॉनसन गर्ल्स इंटर कॉलेज से लीक हुआ था। इसके अलावा सिपाही भर्ती की परीक्षा में पेपर लीक के आरोप में मेजा के राजीव नयन मिश्र का नाम सामने आया। कॉलेज की सेटिंग सामने आने के बाद अब सरकार ने सख्ती शुरू कर दी है।प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा ने बताया कि प्रयागराज में सरकारी कॉलेजों के प्रिंसिपल का सत्यापन कराया जा रहा है। पुलिस और एलआईयू से रिपोर्ट मांगी गई है। यह पता लगाया जा रहा है कि कॉलेज के प्रिंसिपल का नाम पहले तो किसी फ्राड में सामने नहीं आया है। गुरुवार तक पुलिस ने 37 कॉलेजों के प्रिंसिपल की जांच रिपोर्ट दी है। इसमें सभी को पाक साफ बताया गया है।यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को लेकर योगी सरकार का अहम आदेश, अब नई तिथिअन्य कॉलेजों के बारे में जानकारी की जा रही है। गौरतलब है कि यूपी पुलिस में 60 हजार सिपाही भर्ती के दौरान भी कई कॉलेजों के प्रबंधन पर सवाल उठने पर प्रयागराज के नोडल अफसर ने उन कॉलेजों के खिलाफ रिपोर्ट भेजकर परीक्षा केंद्र बनने से रोक दिया था।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan