
UP Police Constable Re Exam date : क्या इस वजह से लेट हो रही कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा की तारीख
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा की तारीखों को लेकर आपको अभी इंतजार करना पड़ सकता है। ऐसा हम नहीं कर रहे, लेकिन जिस तरह राज्य सरकार पेपर लीक की घटनाओं को रोकने लेकर सख्त है, उसको देखकर लगता है कि अभी परीक्षा की तैयारियों में समय लगेगा। आपको बता दें कि हाल ही में योगी सरकार ने पेपर लीक की घटनाएं रोकने और चयन प्रक्रिया पारदर्शी बनाने के लिए नियम सख्त किए हैं। सरकार ने भर्ती आयोगों के लिए नियमावली जारी की है, जिसमें परीक्षा केंद्र निर्धारण से लेकर एजेंसी के चयन, पेपर प्रिंटिंग के भी नियम बनाए गए हैं। ऐसे में इन नियमों को देखते हुए लग रहा है कि भर्ती परीक्षा की तारीख फिलहाल आगे चार महीने के लिए खिंच सकती है। हालांकि बोर्ड की तरफ से अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।दैनिक भास्कर को दिए एक इंटरव्यू में यूपी पुलिस भर्ती और पदोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष राजीव कृष्णा का कहना है कि कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा जल्द कराने की तैयारी है। सरकार ने पेपर प्रिंटिंग और परीक्षा केंद्र निर्धारण को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है। उसी आधार पर तैयारी की जा रही है। बोर्ड के सूत्रों के मुताबिक, पेपर तैयार करने और परीक्षा केंद्र तय करने में नए नियमों के चलते एग्जाम कराने में 4 महीने का समय लग सकता है।आपको बता दें कि यूपी पुलिस में 60,244 पदों पर कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा फरवरी 17-18 फरवरी को आयोजित की गई थी। 48.17 लाख अभ्यर्थियों में से 43.13 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा का पेपर लीक होने के कारण सरकार ने 25 जून को इसे रद्द कर दिया। सीएम योगी ने छह महीने में दोबारा परीक्षा कराने के निर्देश दिए थे।यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती री-एग्जाम में सभी अभ्यर्थियों के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में यात्रा की फ्री सुविधा रहेगी। परीक्षा के दौरान वे एडमिट कार्ड दिखाकर रोडवेज बसों में फ्री यात्रा कर सकेंगे। उनसे कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan