
UP Police Constable Re Exam date : इस बार 5 दिन होगी यूपी पुलिस भर्ती, जन्माष्टमी पर्व के कारण तीन दिन का अंतराल
यूपी पुलिस में कांस्टेबल के 60244 पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा का आयोजन अगस्त माह में 5 दिनों में आयोजित किया जाएगा। इसके लिए योगी सरकार की ओर से उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती का एग्जाम 23,24,25, 30 और 31 अगस्त को आयोजित करने का ऐलान किया है। आपको बता दें कि सावन कांवड़ यात्रा के बाद एग्जाम की तारीख तय की गई है। इससे पहले कहा जाता रहा था कि कांवड़ यात्रा और रक्षा बंधन के पर्व के कारण परीक्षा की तारीख जारी नहीं हो पा रही थी। ्23 अगस्त, 24, अगस्त , 25 अगस्त के बाद सीधे 30 अगस्त और 31 अगस्त में एग्जाम है, दरअसल बीच में 26 अगस्त को जन्माष्टमी का पर्व पड़ रहा है। आपको बता दें इस परीक्षा के लिए 48 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, इसलिए इन उम्मीदवारों के एग्जाम सेंटर तक पहुंचने में बाधा न आए इसलिए परीक्षा की तारीख ऐसे समय में रखी गई है ।योगी सरकार की नई नीति के मुताबिक एक भर्ती परीक्षा कराने के लिए चार एजेंसियों की अलग-अलग जिम्मेदारी होगी। परीक्षार्थियों को अपने गृह मंडल के बाहर परीक्षा देने जाना होगा। निशक्तों और महिलाओं पर यह प्रतिबंध लागू नहीं होगा। चार लाख से अधिक परीक्षार्थी होने पर दो चरणों में परीक्षा होगी। रिजल्ट बनाने में धांधली रोकने के लिए आयोग और बोर्ड में ही ओएमआर शीट की स्कैनिंग कराई जाएगी।यूपी पुलिस लिखित परीक्षा 300 अंकों की होगी। इसमें सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, संख्यात्मक व मानसिक योग्यता, मानसिक अभिरुचि, बुद्धिलब्धि, तार्किक क्षमता के प्रश्न होंगे। दो घंटे के पेपर में कुल 150 प्रश्न होंगे। गलत उत्तर पर नेगेटिव मार्किंग भी होगी। एक गलत उत्तर पर 0.5 अंक काटा जाएगा। सही उत्तर पर दो अंक मिलेंगे। सभी प्रश्न मल्टीपल चॉइस वाले होंगे।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan