UP Police Constable Exam : यूपी पुलिस परीक्षा की OMR शीट और मार्किंग स्कीम को लेकर नियम जारी

UP Police Constable Exam : यूपी पुलिस परीक्षा की OMR शीट और मार्किंग स्कीम को लेकर नियम जारी

UP Police Constable Exam : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की ओएमआर शीट, एग्जाम पैटर्न और मार्किंग स्कीम को लेकर नया नोटिस जारी किया है। यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने कहा है कि परीक्षा के दौरान ओएमआर शीट भरने के लिए सिर्फ काला या नीला बॉल प्वॉइंट पेन का ही इस्तेमाल करना है। बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर उदाहरण देकर बताया है कि ओएमआर शीट में कैसे परीक्षा केंद्र कोड, रोल नंबर, प्रश्न पुस्तिका क्रमांक को भरना है। ओएमआर आंसर शीट में प्रश्न पुस्तिका सीरीज कोड भरने की जरूरत नहीं है। यह भी कहा गया है कि गोलों को मिटाने या दोबारा भरने का प्रयास न करें। किसी भी प्रश्न का एक से अधिक उत्तर गलत उत्तर माना जाएगा। प्रश्न पत्र में सामान्य हिंदी को छोड़कर अन्य विषयों के सभी प्रश्न हिन्दी और अंग्रेजी भाषा में होंगे। अगर कोई कंफ्यूजन होती है तो अंग्रेजी भाषा में लिखा प्रश्न ही मान्य होगा।यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने कहा है कि अलग अलग शिफ्टों में एग्जाम होने के चलते अंकों का नॉर्मलाइजेशन होगा। प्रश्न पत्र में किसी प्रश्न के गलत होने या प्रश्न के सभी उत्तर विकल्पों के उपयुक्त न होने पर ऐसे प्रश्नों को निरस्त कर दिया जाएगा और उन रद्द प्रश्नों के अंकों का वितरण इस फॉर्मूले से होगा - सही उत्तर*निर्धारित अंक/सही प्रश्नों की संख्या। बोर्ड ने यह भी कहा है कि सिलेबस संकेतात्मक प्रकृति का है और एग्जाम के बाद इससे संबंधित मामलों पर कोई अपील या आपत्तियां स्वीकार नहीं की जाएंगी।ओएमआर शीट संबंधी नोटिस यहां देखेंपरीक्षा 300 अंकों की होगी और इसमें 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। सही उत्तर के लिए दो अंक मिलेंगे जबकि गलत उत्तर के लिए आधा अंक काट लिया जाएगा। परीक्षा 2 घंटे की होगी।यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की एग्जाम सिटी और एडमिट कार्ड जल्दयूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 67 जिलों के 1174 केंद्रों पर होगी। यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त को हर दिन दो शिफ्टों में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। यानी कुल 10 शिफ्टों में यह भर्ती परीक्षा संपन्न होगी। इस परीक्षा के जरिए यूपी पुलिस में कांस्टेबल के 60244 पदों पर भर्ती होगी। शिफ्ट टाइमिंग डिटेल्स आने के बाद अब अभ्यर्थियों को अपने एडमिट कार्ड व एग्जाम सिटी डिटेल्स का इंतजार है। इस बार भी यूपी पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड से पहले अभ्यर्थियों की एग्जाम सिटी डिटेल्स आने के पूरे आसार हैं। इस बार करीब 15 अगस्त के आसपास एग्जाम सिटी व एग्जाम डेट डिटेल्स जारी हो सकती है। एडमिट कार्ड संभवत: परीक्षा से तीन या चार दिन पहले ही जारी होंगे। एडमिट कार्ड में अभ्यर्थियों के उनके एग्जाम सेंटर का सटीक एड्रेस पता चलेगा। अभ्यर्थी सिटी इंटीमेशन स्लिप को एडमिट कार्ड समझने की भूल न करें। इंटीमेशन स्लिप प्री एडमिट कार्ड होगी। अभ्यर्थी एडमिट कार्ड अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि डालकर डाउनलोड कर सकेंगे।एडमिट कार्ड की दो कॉपी करनी होगी डाउनलोडयूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए सेंटर तक जाने के लिए इस बार रोडवेज बस सेवा फ्री होगी। बस से यात्रा करने वाले अभ्यर्थियों को अपने प्रवेशपत्र की दो अतिरिक्त प्रतियां डाउनलोड करनी होंगी और उसकी एक प्रति परीक्षा केन्द्र के जिले तक की यात्रा एवं दूसरी प्रति परीक्षा के बाद अपने जिले तक की यात्रा के लिए बस परिचालक को देनी होगी। इसलिए एडमिट कार्ड को दो अतिरिक्त प्रतियां अलग से निकालनी होगी। 

2024-08-13 12:26:07

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan