UP Police Constable Exam : यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में AI से पकड़ा गया फर्जी अभ्यर्थी

UP Police Constable Exam : यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में AI से पकड़ा गया फर्जी अभ्यर्थी

आगरा के सादाबाद (हाथरस) के गांव विधिपुरा निवासी विवेक को यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में जालसाजी महंगी पड़ गई। उम्र कम करने के लिए उसने विमल नाम से दूसरा आधार कार्ड बनवाया था। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसी से हुए वेरिफिकेशन में उसकी पोल खुल गई। उसे परीक्षा के दौरान ही पकड़ लिया गया। उसके खिलाफ शाहगंज थाने में धोखाधड़ी और परीक्षा अधिनियम के तहत मुकदमा लिखा गया है।डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने बताया कि फर्जी अभ्यर्थी को शाहगंज स्थित साकेत विद्यापीठ इंटर कॉलेज में पकड़ा गया। पहली बार पुलिस भर्ती परीक्षा में एआई की मदद से सत्यापन कराया जा रहा है। परीक्षा कक्ष में अभ्यर्थी की फोटो टेबलेट से खींची जाती है। उसकी फोटो और बायोमेट्रिक से यह देखा जाता है कि उसने पहले कभी पुलिस भर्ती परीक्षा तो नहीं दी है। अभ्यर्थी दाढ़ी मूंछ काटकर, सिर मुंडवाकर आए तो भी एआई की मदद से पकड़ा जाएगा। पहले ही पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी सार्वजनिक की थी।ये भी पढ़े:यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में पूछे गए ये प्रश्न, कैसा आया पेपरगांव विधिपुरा निवासी विवेक पुत्र विजय सिंह का जन्म पांच जुलाई 1995 को हुआ था। पूर्व में उसने इसी नाम से एक बार पुलिस भर्ती परीक्षा दी थी। वह फेल हो गया। वर्दी की चाह में उसने अपना नाम बदला। विमल बन गया। इस नाम से आधार कार्ड बनवाया। अपनी जन्मतिथि पांच दिसंबर 2001 कर ली। 23 साल का बन गया। जबकि हकीकत में 29 साल का है। 

2024-08-24 09:43:56

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan