UP Police Constable Exam : यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा की नई डेट जारी होने के बाद भी ये सैंकड़ों शिक्षक परेशान

UP Police Constable Exam : यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा की नई डेट जारी होने के बाद भी ये सैंकड़ों शिक्षक परेशान

पेपरलीक के कारण 17 और 18 फरवरी को यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा निरस्त होने के बाद पुनर्परीक्षा की तिथि भी घोषित हो चुकी है लेकिन परीक्षा में ड्यूटी करने वाले प्रयागराज के तकरीबन तीन हजार शिक्षकों को अब तक मानदेय भुगतान नहीं हो सका है। प्रयागराज में आयोजित परीक्षा में 2994 शिक्षकों की ड्यूटी कक्ष निरीक्षण में लगाई गई थी। शिक्षकों को प्रत्येक पाली के लिए 300 रुपये का भुगतान होना था। यदि किसी शिक्षक ने चारों पाली में ड्यूटी की तो उसे 1200 रुपये मिलने थे। लेकिन पांच महीने से अधिक का समय बीतने के बावजूद शिक्षकों को मानदेय नहीं मिल सका है। हालांकि पेपरलीक के कारण ही निरस्त उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा और उसके बाद हुए आम चुनाव की ड्यूटी के रुपये मिल चुके हैं। सिपाही भर्ती के मानदेय भुगतान के संबंध में अधिकारियों से पूछताछ करने पर कोई साफ जवाब नहीं मिलता।23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त को होगी सिपाही भर्ती परीक्षाउत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आगामी 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त को आयोजित की जाएगी। पूर्व में पेपर लीक होने के कारण यह परीक्षा निरस्त कर दी गई थी। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को रोडवेज की बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा मिलेगी।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पेपर लीक का मामला सामने आने के बाद परीक्षा निरस्त करते हुए छह माह के अंदर शुचिता एवं पारदर्शिता के उच्चतम मानकों को ध्यान में रखते हुए पुन परीक्षा कराने का निर्देश दिया था।चयन प्रक्रिया को पारदर्शी एवं शुचितापूर्ण ढंग से कराने के संबंध में परीक्षा संबंधी विभिन्न व्यवस्थाओं जैसे परीक्षा की तैयारियों, परीक्षा केंद्रों के चयन, परीक्षार्थियों के सत्यापन तथा सॉल्वर बैठाने से रोकने के बारे में भी प्रदेश सरकार ने 19 जून को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किया था। परीक्षा इन सभी मानकों के अनुसार आयोजित की जाएगी। जन्माष्टमी त्योहार के कारण परीक्षा में अंतराल दिया गया है। सभी घोषित तिथियों पर परीक्षा दो-दो पालियों में होगी, जिसमें लगभग पांच-पांच लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे।अभ्यर्थियों के लिए रोडवेज बस में यात्रा पूरी तरह निशुल्क होगी अभ्यर्थियों से पुलिस भर्ती बोर्ड की वेबसाइट से अपने प्रवेश पत्र की दो अतिरिक्त प्रतियां डाउनलोड करने को कहा गया है। उसकी एक प्रति परीक्षा केन्द्र के जिले तक की यात्रा एवं दूसरी प्रति परीक्षा के बाद अपने जिले तक की यात्रा के लिए बस कंडक्टर को प्रस्तुत करनी होगी। इस प्रवेश पत्र के आधार पर रोडवेज बस में यात्रा पूरी तरह निशुल्क होगी।

2024-07-27 08:34:43

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan