UP Police Constable Exam Question Paper : यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में पूछे गए ये प्रश्न, कैसा आया पेपर

UP Police Constable Exam Question Paper : यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में पूछे गए ये प्रश्न, कैसा आया पेपर

UP Police Constable Question Paper : यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पहले दिन पूरी सख्ती के साथ आयोजित की गई। अभ्यर्थियों का बायोमेट्रिक सत्यापन किया गया। जूते उतरवाकर तलाशी ली गई। पहले दिन की पहली शिफ्ट में प्रयागराज में परीक्षा केंद्र से निकले अधिकांश अभ्यर्थियों ने कहा कि प्रश्न पत्र औसत था। अधिकांश ने कहा कि सामान्य ज्ञान के कई प्रश्न बेहद आसान थे जबकि कई प्रश्नों ने पसीनें छुड़ा दिए। पेपर में जीएसटी, विश्व डाक दिवस, इंडियन नेशनल कांग्रेस, गृह मंत्रालय का प्रमुख, आतंकवाद, थंडर ड्रैगन, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म आदि से जुड़े प्रश्न पूछे गए। बहुत से अभ्यर्थियों ने बताया कि रीजनिंग के प्रश्नों को पढ़ने में लंबा समय लगा। प्रश्न का साइज बड़ा था। नीचे देखें कौन कौन से प्रश्न पूछे गए। - भारत के किस पड़ोसी देश को थंडर ड्रैगन की भूमि के नाम से जाना जाता है?- निम्न में कौन सा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म नहीं है?- फेसबुक, गूगल, ट्विटर व इंस्टाग्राम।- क्रोएशिया की राजधानी कहा हैं- इंडियन नेशनल कांग्रेस की स्थापना कब हुई थी।- विश्व डाक दिवस कब मनाया जाता है।- वित्तीय स्थिरता बोर्ड एफएसबी क्या करता है?- संविधान का कौन सा भाग राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांत से जुड़ा है- पल्लव राजवंश की राजधानी कहां थीं- कौन सी रेखा फ्रांस और जर्मनी के बीच है।- पुस्तक ए लाइफ मिसस्पेंट किसके द्वारा लिखी गई थी- 1946 के विमुद्रीकरण के दौरान आरबीआई का गवर्नर कौन था- आसमान के नीलेपन का कारण क्या है- चिकनकारी कढ़ाई शैली की उत्पत्ति यूपी में कहां से हुई।- महासागरी अम्लीकरण का प्रमुख कारण क्या है ?- रमन सुब्बा राव जिनका हाल में निधन हुआ, किस खेल से जुड़े थे- बीआरई की फुल फॉर्म क्या है।- एनएचआरसी की फुल फॉर्म क्या है- अफ्रीका के आरपार दौड़ने वाले पहले व्यक्ति कौन थे।- प्रेमसागर किसकी रचना है।- प्रायद्वीपीय भारत की सबसे लंबी नदी का नाम क्या है।- परमाणु ऊर्जी के उत्पादन के लिए कौन सा तत्व जरूरी है।- द स्कार्लेट लेटर किसने लिखी।- जीएसटी का ब्रांड एम्बेसडर किसे चुना गया।- विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) किस मंत्रालय के तहत आता है।- नोएडा यूपी के किस जिले में आता है।- जीएसटी पंजीकरण केलिए थ्रेशोल्ड सीमा क्या है--  पहली बार राष्ट्रीय कृषि नीति कब घोषित की गई?- भारत का पहला हवाई अड्डा कहां पर स्थित था? प्रश्न -- निम्न सीरीज में गलत संख्या ज्ञात कीजिए1, 12, 144, 1782, 20736ए. 12. बी. 20736, सी. 1782 . डी 144 प्रश्न -- अगर आप शुरुआत में पश्चिम की ओर मुंह करके 270 डिग्री दक्षिणावर्त मुड़ते हैं तो अब आप किस दिशा में मुंह करके खड़े हैं ?पूर्व, दक्षिण., पश्चिम या उत्तर पश्चिम। प्रश्न -- निम्न में से कौन सी आकृति बाकी से अलग है ?वर्ग, गोला, वृत, त्रिकोणप्रश्न - अनीश की ओर से इशारा करते हुए एक महिला ने कहा, उसकी मां मेरी मां की इकलौती बेटी है। वह महिला अनीश से किस प्रकार से संबंधित है। - दादी, बेटी, मां या बहन।प्रश्न - 12 - 02- 2022 से 11- 02- 2023 तक 15 फीसदी की दर से 73000 पर साधारण ब्याज है - 10950 , 14750 , 12050 या 13450प्रश्न - 475 रुपये अंकित और 15 फीसदी छूट पर जूते की एक जोड़ी पर कितनी छूट है ?- 72, 75.5 , 70 या 71.25 प्रश्न - क्या भूलूं क्या याद करूं, हरिवंशराय बच्चन की आत्मकथा सीरीज का कौन सा भाग है ?- पहला, चौथा, तीसरा या दूसराप्रश्न - हिंदी भाषा के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार प्रथम विजेता कौन थे ।प्रश्न - जुबान पर लगाम लगाने का अर्थ क्या है ।प्रश्न -- कौन सा भारतीय राज्य अपनी अनूठी वारली चित्रकला के लिए जाना जाता है। - महाराष्ट्र, राजस्थान , मध्य प्रदेश या ओडिशा।प्रश्न -- भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान ने भारत में संरक्षित बासमती किस्मों की खेती के लिए किस देश के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।प्रश्न -- महासागरीय अम्लीकरण का प्राथमिक कारण क्या है।प्रश्न -- वर्ष 1985 को कौन सा अंतर्राष्ट्रीय वर्ष घोषित किया गया था?- बच्चे, महिला, दृष्टिहीन या युवा।प्रश्न -- किसी वर्ष में अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार कानून के प्रवर्तन के लिए संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद् द्वारा प्रतिस्थापित किया गया।प्रश्न -- कौन सा प्रदूषण संवर्ध (त्वरित) यूट्रोफिकेशन है? - मृदा प्रदूषण, जल प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण या ऊष्मीय प्रदूषण।प्रश्न - यदि पश्चिम को दक्षिण पश्चिम में बदल दिया जाए तो उत्तर को किसमें बदल दिया जाएगा? - दक्षिण, दक्षिण पश्चिम, उत्तर पश्चिम, उत्तर पूर्व,प्रश्न - जून 2024 तक संघ गृह मंत्रालय का प्रमुख कौन है?प्रश्न - उपयोगकर्ताओं के बीच लगातार संचार को प्रोत्साहित करने के लिए किस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में स्ट्रीक्स नामक सुविधा है? - स्नैपचैट, इंस्टाग्राम, ट्विटर, फेसबुकप्रश्न - एक लड़की ने एक लड़के का परिचय देते हुए कहा कि यह मेरे चाचा के पिता की बेटी का बेटा है। लड़की का लड़के से क्या संबंध है ? - बहन, मां, पिता या भाई। दूसरी शिफ्ट के प्रश्नव्यापक परमाणु परीक्षण प्रतिबंध संधि का प्रमुख उद्देश्य क्या है?अर्जुन पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है।इंडिया विन्स फ्रीडम किसकी आत्मकथा है।2016 के विमुद्रीकरण के बाद आरबीआई को कितने प्रतिशत 500 और 1000 रुपये के नोट प्राप्त हुए थे।1993 में मानव अधिकारों पर विश्व सम्मेलन ने --- को अपनाया गया।लोकटक झील भारत में किस राज्य में है ।किस संवैधानिक संशोधिन अधिनियम ने लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में एससी और एसटी के लिए सीटों के आरक्षण को बढ़ाया।प्रस्तावना में राष्ट्र की एकता और अखंडता शब्दों का उद्देश्य किस मौलिक सिद्धांत को बढ़ावा देना है।भूटान की राजधानी क्या है।भारत का सबसे लंबा नदी पुल कौन सा है।सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड योजना कब पेश की।जून 2024 तक लोकसभा में विपक्ष के नेता कौन थे।तुगलक नामा पुस्तक के लेखक कौन थे।

2024-08-23 13:32:54

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan