
UP Police constable exam: इस परीक्षा केंद्र में मिली हाथों से लिखे सोल्व सवालों की पर्ची, upp paper leak एंगल से हो रही जांच
पुलिस भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन दूसरी पाली में सवालों के हल की पर्ची के साथ पकड़े गए युवक के खिलाफ रविवार को मुकदमा दर्ज कर लिया गया। ड्यूटी कर रहे कक्ष निरीक्षक ने इस मामले में तहरीर दी। परीक्षा अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने पकड़े गए बिहार के अभ्यर्थी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और उसे जेल भेज दिया। अब पुलिस पूरे प्रकरण की जांच में जुट गई है।डा. किरन सौजिया सीनियर सेकेंड्री एजूकेशन में पुलिस भर्ती परीक्षा की ड्यूटी कर रहे सहायक अध्यापक विनीश कुमार ने जानकारी दी कि द्वितीय पाली के दौरान कक्ष संख्या 7 में उसकी ड्यूटी थी। उसके साथ अध्यापक अरुण पांडेय भी कार्यरत थे। शाम को 410 बजे छात्र रविप्रकाश के पास एक पर्ची मिली तो उसे पकड़ लिया गया।मिलान करने पर प्रश्न पत्र के सभी उत्तर पर्ची पर लिखे मिले। छात्र की ओएमआर शीट, प्रवेश पत्र और हस्तलिखित उत्तर पर्ची को जब्त कर लिया गया और उसे ड्यूटी पर तैनात एसआई राजेंद्र सिंह को सीलबंद करके दे दिया गया। इस तहरीर पर पुलिस ने पुलिस भर्ती की परीक्षा दे रहे रविप्रकाश सिंह पुत्र राधेश्याम सिंह निवासी ग्राम बरुना नरायनपुर भोजपुर बिहार के खिलाफ परीक्षा अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया और पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया।उत्तर पर्ची के साथ पकड़े गए रविप्रकाश के पास हाथों से लिखे सवालों की पर्ची कैसे पहुंची ये जांच का विषय है। पुलिस इस मामले की गहनता से जांच करने में जुट भी गई है। एएसपी राहुल मिठास का कहना है कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। हल सवालों की पर्ची की जांच चल रही है। इस मामले में कोई और शामिल निकलेगा तो उसके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई होगी। हैरानी की बात तो ये है कि 410 बजे उसके पास हल पर्ची थी तो ये पर्ची उसके पास तक कैसे पहुंची। ये जो घटनाक्रम हुआ है वह पेपर लीक से भी जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि पुलिस इसे नकल मानकर चल रही है।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan